₹2.5 लाख रुपए से कम की कीमत वाली सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल
भारत के अंदर स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल का मार्किट इस वक्त बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, इस वक्त कई नए ग्राहक अपने लिए एक अच्छी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल की तलाश में है। स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के इस बढ़ते मार्किट में को देख, कई मैन्युफैक्चररो में अपनी नई पावरफुल मोटरसाइकिलो को भारतीय मार्किट में लांच किया है । आइये जानते है की कोनसी है टॉप 5 सबसे ज्यादा अधिक पावरफुल मोटरसाइकिल जो की मत्र ₹2.5 लाख रुपए से कम की कीमत पे देखने को मिल जाती है।
1. KTM 250 duke
KTM एक जानी मानी austrian मोटरसाइकिल कंपनी है, जो की अपनी शार्प हैंडलिंग और एग्रेसिव परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। KTM की 250 duke में आपको शार्प स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की लाइटवेट ट्रेलिस फ्रेम के साथ आता है। इस बाइक में आपको शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 249 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 31 hp की पावर और 25 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 130 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है । इस बाइक की कीमत मत्र ₹2.40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
2. TVS अपाचे RTR 310
TVS एक भारतीय जायंट है, जो की अपनी अपाचे नमक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल सीरीज के कारण मार्किट में धूम मचा रहा है। TVS की अपाचे RTR 310 मोटरसाइकिल में आपको 312 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में 35.6 hp की पावर और 28.7 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है । इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
3. बजाज डोमिनार 400
बजाज एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी अपनी किफायती मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर डोमिनार 400 एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 373 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 40 bhp की पावर और 35 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
4. बजाज पल्सर NS400Z
बजाज कंपनी की पल्सर रेंज भारत के अंदर अपनी परफॉरमेंस और अफ्फोर्डेबिलिटी के लिए बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। बजाज की NS400Z एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको स्ट्रीट फाइटर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की मुसुक्लर फ्यूल टैंक और शार्प LED हेडलाइट के साथ आता है। इस बाइक में आपको 373 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 40 bhp की पावर और 35 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.85 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
5. ट्राइंफ स्पीड 400
ट्राइंफ ग्लोबली एक प्रीमियम ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की स्पीड 400 मोटरसाइकिल भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस बाइक में आपको बोल्ड और शार्प डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 398.15 cc का 4 वाल्व वाला DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 40 PS की पावर और 37.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड दी गई है । इसके अलावा इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.34 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
यह भी देखिए: जानिए नई Maruti Swift के LXi, VXi और ZXi सभी वैरिएंट की कीमत और EMI प्लान