केवल ₹20,000 रुपए देकर घर लाएं TVS की पावरफुल 160cc बाइक

TVS की अपाचे RTR 160 4V डार्क एडिशन

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी अपाचे सीरीज के लिए जानी जाती है। इस सीरीज की मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, पेप्पी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स का मेल देखने को मिल जाता है। TVS कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई TVS अपाचे RTR 160 4V डार्क एडिशन को लांच किया है। इस मोटरसाइकिल में आपको TVS अपाचे RTR 160 4V से भी अधिक एग्रेसिव डिज़ाइन और मिस्टीरियस एस्थेटिक देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

अपाचे RTR 160 4V डार्क एडिशन
अपाचे RTR 160 4V डार्क एडिशन

TVS की अपाचे RTR 160 4V ब्लैक एडिशन में आपको इसके नाम जैसा ही आल ब्लैक थीम देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को स्टेल्थ और पावर का सेंस देती है। इस बाइक में आपको ब्लैक पेंट इसके पुरे बॉडीवर्क जैसे फ्यूल टैंक, फेंडर, साइड पैनल और इंजन काव्ल पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको एलाय व्हील, हैंडल बार और ग्रैब रेल में भी एहि ब्लैक थीम देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को कहेसिव और मेनसिंग लुक देती है।

इसके अलावा इस बाइक में आपको हेडलैंप बेज़ेल, एग्जॉस्ट श्राउड और TVS की ब्रांडिंग जैसे डिज़ाइन एलिमेंट भी काले रंग के देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल गेज, ट्रिप मीटर और रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी जैसी जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको इसके कुछ वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, स्पोर्ट और रेन।

दमदार परफॉरमेंस

अपाचे RTR 160 4V डार्क एडिशन
अपाचे RTR 160 4V डार्क एडिशन

TVS की अपाचे RTR 160 4V ब्लैक एडिशन में आपको स्टैण्डर्ड RTR 160 4V का 159.7 cc वाला सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की पेटेंटेड रेस डेरीव O3C टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस बाइक में आपको 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 115 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। अगर इस बाइक में माइलेज की बात करे, तो इसमें आपको 40 kmpl की माइलेज दी गई है।

विशेषताअपाचे RTR 160 4V ब्लैक एडिशन
इंजन159.7 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
टेक्नोलॉजीपेटेंटेड रेस डेरीव O3C
पावर17.63 PS
पीक टार्क14.73 Nm
टॉप स्पीड115 Kmph
माइलेज40 kmpl

किफायती कीमत

TVS मोटर कंपनी की अपाचे सीरीज भारत के अंदर स्पोर्टी परफॉरमेंस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी को किफायती कीमत पे देने के लिए जानी जाती है। TVS की नई अपाचे RTR 160 4V डार्क एडिशन भी भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच की गई है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह बाइक उन ग्राहकों के लिए एक बढ़िया विकल्प है, जो की एक फीचर रिच, रिलाएबल और परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल की तलाश में है।

डाउनपेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ऋण की अवधि (महीने)ब्याज दर (%)मासिक EMI(₹)
20,0001,05,00036103,415
30,00095,00036103,097
40,00085,00036102,780
50,00075,00036102,462

यह भी देखिए: 700Km रेंज के साथ Hyundai जल्द लांच करेगी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV, जानिए कीमत

Leave a Comment