जानिए नई Maruti Swift के LXi, VXi और ZXi सभी वैरिएंट की कीमत और EMI प्लान

मारुती सुजुकी की नई स्विफ्ट

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त एक कार बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कार का नाम मारुती सुजुकी स्विफ्ट है। यह एक हैचबैक है, जो की स्पोर्टी डिज़ाइन, बढ़िया फ्यूल इकॉनमी और परफॉरमेंस के साथ आती है। इस कार के चौथी जनरेशन मॉडल को अभी हाल ही में भारत के अंदर मारुती सुजुकी ने लांच किया है। मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी और रिलाएबल कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी गाड़ियों के फ्यूल एफिशिएंसी और अफ्फोर्डबिलिटी के लिए जानी जाती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

स्विफ्ट
2024 स्विफ्ट

2024 की स्विफ्ट मैं आपको वैसा ही silhouette देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको इसके पहले वाली स्विफ्ट में दिया गया था। मारुती सुजुकी ने हलाकि इस नए जनरेशन मॉडल में पहले से भी ज्यादा शार्प लाइन और स्कूलपतेड़ डिज़ाइन दिया है, जो की इस कार को कंटेम्पररी लुक देता है। इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल नए डिज़ाइन की देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में नए स्वेप्टबैक हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आते है।

मॉडर्न फीचर

2024 की स्विफ्ट में आपको इन कार कनेक्टिविटी का नया एरा देखने को मिल जाता है। इस कार के केबिन में आपको प्रोमिनेन्ट अपग्रेड देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको बड़ी 9 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको वायरलेस फ़ोन चार्जिंग पेड भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको सेफ्टी के लिए छे एयर बैग भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

स्विफ्ट
2024 स्विफ्ट

2024 की स्विफ्ट में आपको पहले से भी ज्यादा रिफाइंड परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम या AMT का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 24.8 kmpl से लेके 25.75 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर तीन सिलिंडर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन
पावर82 PS
टॉर्क112 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या AMT
टॉप स्पीड150 kmph
माइलेज24.8 kmpl से लेकर 25.75 kmpl

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर शुरू से ही अपन हर एक कार को भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। साथ ही स्विफ्ट कार भी कई सालो से भारत के अंदर अपनी अफ्फोर्डेबिलिटी के लिए जानी जाती है। मारुती सुजुकी की नई जनरेशन स्विफ्ट भी भारत में बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लाइ गई है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹9.64 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (20%)EMI (9% प्रति वर्ष, 5 वर्ष की अवधि)
Swift LXi6.49 लाख1.30 लाख13,040
Swift VXi7.29 लाख1.46 लाख14,684
Swift VXi Opt7.57 लाख1.51 लाख15,186
Swift VXi AMT7.80 लाख1.56 लाख15,682
Swift VXi Opt AMT8.06 लाख1.61 लाख16,199
Swift ZXi8.29 लाख1.66 लाख16,678
Swift ZXi AMT8.79 लाख1.76 लाख17,723
Swift ZXi Plus8.99 लाख1.80 लाख18,088
Swift ZXi Plus DT9.14 लाख1.83 लाख18,383
Swift ZXi Plus AMT9.50 लाख1.90 लाख19,097
Swift ZXi Plus AMT DT9.64 लाख1.93 लाख19,399

यह भी देखिए: 490Km रेंज और पावरफुल मोटर के साथ KIA की 7-सीटर EV होगी लांच

Leave a Comment