230km की लम्बी रेंज के साथ मिलेगी अब MG Comet EV और भी सस्ती कीमत में, जानिए पूरी कीमत व एमी प्लान

MG मोटर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ?

भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्किट में MG मोटर की Comet EV एक बहुत अच्छी कंपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक मानी जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार को इसके कॉम्पैक्ट और आधुनिक डिज़ाइन के लिए पसंद किया जाता है। Comet EV भले ही देखने में कॉम्पैक्ट हो लेकिन इस कार में आपको स्पेसियस केबिन दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक कार आधुनिक फ़ीचरो के साथ आती है। अगर आप भी अपने लिए एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है तो MG मोटर की ये कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • MG मोटर ने इस कार को बोक्सी बॉडी दी है।
  • इस कार के अंदर 230 km की रेंज बड़े आराम से देखने को मिल जाती है।
  • ये कार कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

MG Comet EV
comet EV

MG Comet EV में आपको एस्थेटिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार फ्यूचरिस्टिक सोफिस्टिकेशन को कॉम्पैक्ट प्रक्टिकलिटी से जोड़ने का काम करती है। ये दो दरजवाओ वाली हैचबैक है जो की अर्बन राइडिंग के लिए बनाई गई है। इस कार की कुल लम्बाई 2974 mm, चौड़ाई 1505 mm और ऊंचाई 1631 mm है। ये कार बड़े आराम से ट्रैफिक में और टाइट पार्किंग स्पेस में चलाई जा सकती है। MG मोटर ने इस कार को बोक्सी बॉडी दी है।

Comet EV के फ्रंट में आपको LED लाइट बार देखने को मिल जाता है जो इस कार को अनोखा लुक देता है। ये कार कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्टाइलिश ड्यूल टोन लेआउट देखने को मिलता है। Comet EV चार लोगो को आराम से बैठा कर सफर करा सकती है। इस कार के अंदर 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है।

मिलेगी 230 km की शानदार रेंज

MG Comet EV
comet EV

MG Comet EV भले ही एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है, लेकिन इस कार में आपको परफॉरमेंस और रेंज में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 17.3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस कार में रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 42 PS की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार के अंदर 230 km की रेंज बड़े आराम से देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता17.3 kWh
मोटर प्रकाररियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर
पावर आउटपुट42 PS
पीक टॉर्क110 Nm
रेंज230 km

सेफ्टी फीचर और किफायती कीमत

MG Comet EV में पैसेंजर की सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा गया है। ये कार ड्यूल एयर बैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर के साथ आती है। Comet EV भारतीय EV मार्किट में टाटा टिआगो EV और Citroen eC3 से मुकाबला करती है। MG मोटर ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Comet EV की कीमत मत्र ₹7 लाख रुपए एक्स शौरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (25%)EMI (₹)
Comet EV Executive ₹7,00,000₹1,75,000₹13,500
Comet EV Excite₹8,08,000₹2,02,000₹15,600
Comet EV Excite FC₹8,56,000₹2,14,000₹16,500
Comet EV Exclusive₹9,12,000₹2,28,000₹17,600
Comet EV Exclusive FC₹9,49,000₹2,37,250₹18,300
Comet EV 100 Year Limited Edition₹9,65,000₹2,41,250₹18,800

Leave a Comment