जानिए सबकी पसंदीदा Toyota Hilux की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

टोयोटा की हिलक्स

टोयोटा हिलक्स एक लीजेंडरी कार है, जो की टोयोटा नमक एक जापानीज कंपनी दवारा बनाई गई है। टोयोटा एक जानी मानी और दुनिया की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में एक इंटरनेशनल जायंट है, जो की अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और डियूराबिलिटी के लिए जानी जाती है। टोयोटा ने अपनी हिलक्स को ग्लोबली सबसे पहले 1968 में लांच किया था। यह कार तभी से लेके आज तक पिकअप ट्रक सेगमेंट में राज करती आरही है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा हिलक्स
टोयोटा हिलक्स

टोयोटा की हिलक्स में आपको बोल्ड और पावरफुल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको फ्रंट ग्रिल में प्रोमिनेन्ट टोयोटा का लोगो देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको मस्कुलर व्हील आर्च भी दिए गए है । इस कार में आपको सिंगल कैब, एक्सटेंडेड कैब और डबल कैब के कॉन्फ़िगरेशन के विकल्प देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर

टोयोटा की हिलक्स में आपको अनेक फीचर देखने को मिल जाते है, जो की कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस कार के इंटीरियर में आपको आरामदायक सीटिंग, यूजर फ्रेंडली इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और सनरूफ भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एयर बैग और रियर व्यू कैमरा भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा हिलक्स
टोयोटा हिलक्स

टोयोटा की हिलक्स असल में एक असली ऑफ रोड चैंपियन है। यह कार भारत के अंदर फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ स्टैण्डर्ड तौर पे आती है। इस कार में आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह शानदार इंजन इस कार में 170 kmph की टॉप स्पीड देता है। इस कार में आपको 200 hp की पावर और 500 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार में आपको 11 Kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
वाहनटोयोटा हिलक्स
ड्राइव सिस्टमफोर व्हील ड्राइव
इंजन2.8 लीटर डीजल
टॉप स्पीड170 kmph
पावर200 hp
पीक टार्क500 Nm
माइलेज11 Kmpl

किफायती कीमत

टोयोटा की हिलक्स एक प्रीमियम पिकअप ट्रक है। इस कार को टोयोटा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹30.40 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹37.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार को टोयोटा ने भारत के अंदर एडवेंचर और केपेबिलिटी के एक प्रतीक के तौर पे मार्किट में उतारा है।

मॉडलइंजन CCट्रांसमिशनडीजल/पेट्रोलप्राइस (रुपये)डाउनपेमेंट (25%)EMI (9% प्रति वर्ष, 5 वर्ष)
Hilux STD2755मैनुअलडीजल30,40,0007,60,00063,542
Hilux High2755मैनुअलडीजल37,15,0009,28,75077,352
Hilux High2755ऑटोमैटिकडीजल37,90,0009,47,50078,914

यह भी देखिए: Maruti Suzuki अब लांच करेगा अपनी नई Swift CNG, मिलेगी 35km/kg माइलेज

Leave a Comment