Bajaj लेकर आया स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन वाली सस्ती 160cc बाइक

बजाज पल्सर N160

बजाज ऑटो एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर टू व्हीलर मार्किट में अपनी गाड़ियों के लौ मेंटेनेंस के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। बजाज की पल्सर सीरीज सभी यंग और अर्बन भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। बजाज पल्सर N160 भारत के अंदर इस कंपनी की एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध मोटरसाइकिल है, जो की 2023 में लाइ गई थी। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर N160
बजाज पल्सर N160

बजाज पल्सर NS160 में आपको कंटेम्पररी और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन इसके फ्यूल टैंक और बॉडी पैनल पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है, जो की आरामदायक राइडिंग पोस्चर देती है। इस बाइक में आपको फ्रंट में शार्प, बाई फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की रात में विजिबिलिटी को बढ़ाते है और साथ ही सोफिस्टिसिएशन का टच देते है।

मॉडर्न फीचर

बजाज पल्सर N160 में आपको कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक के राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़िया बनाते है। इस बाइक में आपको फुल्ली डिजिटल नेगेटिव LEC कंसोल देखने को मिल जाता है। इस कंसोल में आपको कई जरुरी जानकारी स्पीड, फ्यूल गेज, माइलेज, ट्रिप आतियादी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, जो की कॉल और SMS अलर्ट के साथ आता है। इस बाइक में आपको 300 mm के डिस्क ब्रेक फ्रंट में और 230 mm के डिस्क ब्रेक रियर में देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर N160
बजाज पल्सर N160

बजाज पल्सर N160 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 164.82 cc का सिंगल सिलिंडर BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 8750 rpm पे 15.68 bhp की पावर और 6750 rpm पे 14.65 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 59.11 kmpl की माइलेज दी गई है। इसके अलावा इस बाइक की टॉप स्पीड 120 kmph तक जाती है।

पैरामीटरविवरण
वाहनबजाज पल्सर N160
इंजन CC164.82
सिलिंडरसिंगल
इंजन स्टैंडर्डBS6 कॉम्पलाइंट
पावर (bhp)15.68 (8750 rpm पे)
पीक टार्क (Nm)14.65 (6750 rpm पे)
माइलेज59.11 kmpl
टॉप स्पीड120 kmph

किफायती कीमत

बजाज की पल्सर N160 भारत के अंदर इस वक्त एक सिंगल वैरिएंट में देखने को मिल जाती है, जो की दो विकल्प के साथ आता है : संगले चैनल ABS या ड्यूल चैनल ABS। इस बाइक को बजाज कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.23 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.34 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (रुपये)डाउनपेमेंट (25%)EMI (9% प्रति वर्ष, 3 वर्ष) (मासिक)
पल्सर N160 सिंगल चैनल ABS1,22,95930,7393,325
पल्सर N160 डुअल चैनल ABS1,30,52632,6313,537
पल्सर N160 डुअल चैनल ABS [ 2024]1,34,14833,5373,639

यह भी देखिए: जानिए सबकी पसंदीदा Toyota Hilux की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment