अब केवल ₹2,342 रुपए की किफायती EMI पर मिलेगी नई Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानिए पूरा प्लान

Ather की फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की स्कूटरों को आकर्षक डिज़ाइन और फीचर के लिए पसंद किया जाता है। भारत में इस वक्त इस कंपनी की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत चर्चा में है। ये एक फॅमिली ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के साथ साथ आरामदायक राइड का भी अनुभव देखने को मिल जाता है। अगर आप भी आपके लिए एक नई फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे है तो Rizta आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • Ather Ritza भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
  • Rizta के अंदर आपको स्पेसियस स्टोरेज स्पेस देखने को मिल जाती है।
  • Rizta में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

Ather Rizta
Ather Rizta

Ather Rizta का डिज़ाइन एस्थेटिक में कोई कमी रखे बिना अच्छी प्रक्टिकलिटी देता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आधुनिक और स्लीक बॉडी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको कर्व और शार्प लाइन का अनोखा ब्लेंड देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है। Rizta के अंदर आपको स्पेसियस स्टोरेज स्पेस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को इस तरह से इंजीनियरड किया गया है की ये स्कूटर अच्छी स्टेबिलिटी और सेफ्टी राइड के दौरान दे पाती है।

Ather Ritza भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और DRLs दी गई है। ये LED लाइटिंग इस स्कूटर को आधुनिक लुक देने में मदद करती है और साथ ही रात के समय में विजिबिलिटी बढ़ाने में भी मदद करती है। Ritza के अंदर आपको 7 इंच की LCD स्क्रीन S वैरिएंट में और फुल कलर TFT कंसोल Z वैरिएंट में देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर गूगल मैप के सपोर्ट के साथ आती है।

80 kmph की टॉप स्पीड और 130 km तक की रेंज

ather rizta
ather rizta

Ather Rizta एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 4.3 kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। Rizta में आपको 80 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में दो बैटरी के विकल्प में आती है : 2.9 kWh और 3.7 kWh। 2.9 Kwh की बैटरी इस स्कूटर में 123 km की रेंज देती है वही पे 3.7 kWh की बैटरी इस स्कूटर को 160 km की रेंज देती है। Rizta में आपको स्मार्ट इको और ज़िप नाम से दो राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

विशेषताविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर पावर4.3 kW की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर
टॉप स्पीड80 km/h
बैटरी विकल्प2.9 kWh और 3.7 kWh
बैटरी रेंज (2.9 kWh)123 km
बैटरी रेंज (3.7 kWh)160 km
राइडिंग मोडस्मार्ट इको और ज़िप (2 राइडिंग मोड)

मत्र ₹1.12 लाख रुपए की कीमत से शुरू

भारत के अंदर Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Nexus, हीरो विदा V1 प्रो, ओला S1 एयर, TVS iQube और बजाज चेतक से मुकाबला करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ather कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Ather Rizta की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.12 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.49 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Rizta S₹1,12,046₹22,409₹2,342
Rizta Z – 2.9 kWh₹1,28,546₹25,709₹2,681
Rizta Z – 3.7 kWh₹1,48,547₹29,709₹3,136

यह भी देखिए: टोयोटा ने लांच की सबसे प्रीमियम सेडान, Camry – मिलेगी हाइब्रिड इंजन के साथ जो देगी तगड़ी माइलेज व पावर

Leave a Comment