अब इतनी कम डाउन पेमेंट और किस्तों पर आप भी खरीद सकते हैं Skoda नई पावरफुल SUV

Skoda Kushaq

Skoda ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। इस Cezch कंपनी को ग्लोबली इनकी गाड़ियों में मॉडर्न फीचर और स्टाइलिश डिज़ाइन देने के लिए पसंद किया जाता है। Skoda कंपनी की गाड़ियों में आपको रिफाइंड परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर भी Skoda कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी की नई Kushaq इस वक्त भारतीय गराखो के बिच चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों Skoda Kushaq है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

4 4
Skoda Kushaq

नई Skoda Kushaq में स्ट्राइकिंग डिज़ाइन दिया गया है। ये कार कंटेम्पररी एस्थेटिक और प्रैक्टिकल फंक्शनलिटी के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार के एक्सटेरियर में बोल्ड फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है जो इस कार को की रोड प्रजेंस को और मजबूत बनती है। इस कार में स्लीक लाइन दी गई है जो की स्कूलपतेड़ हुड और शार्प कंटूर साइड प्रोफाइल के साथ आती है। ये स्लीक लाइन इस कार को डायनामिक बॉडी और मॉडर्न अपील देने में मदद करती है।

Skoda ने अपनी नई Kushaq को न केवल स्टाइलिश बनाया है। बल्कि इस कार में फंक्शनलिटी को भी बढ़ाया है। Kushaq में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। ये कार बढ़िया लेगरूम, हेडरूम और कार्गो स्पेस के साथ आती है। इसके इंटीरियर में स्कोडा कंपनी ने हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया है । ये कार ड्यूल टोन इंटीरियर डेकोर के साथ आती है। इस कार में आपको वेंटियलटेड लेदर सीट दी गई है। ये कार LED लाइटिंग सिस्टम के साथ आती है। ये लाइटिंग इस कार की न केवल विजिबिलिटी बढ़ती है बल्कि इस कार को मॉडर्न लुक भी देती है।

दमदार परफॉरमेंस

5 1
Skoda Kushaq

नई Skoda Kushaq में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल। इस कार के 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वैरिएंट में आपको 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार छे स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम और 6 स्पीड के टार्क कनवर्टर सिस्टम के साथ आती है। वही 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वैरिएंट में आपको 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 7 स्पीड के ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।

विशेषता1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर115 PS150 PS
टॉर्क178 Nm250 Nm
गियरबॉक्स (मैन्युअल)6 स्पीड मैन्युअल
गियरबॉक्स (ऑटोमेटिक)6 स्पीड टार्क कनवर्टर7 स्पीड ड्यूल क्लच

क्या है कीमत

Skoda Kushaq भारत के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे बढ़िया SUV में से एक है। इस कार में आपको पावर, परफॉरमेंस और डिज़ाइन का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। साथ ही इस कार को Skoda कंपनी ने अपनी अन्य गाड़ियों जैसे ही भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹10.89 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹18.79 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंटEMI
Kushaq 1.0L Classic₹10,89,000₹1,08,900₹19,779
Kushaq 1.0L Onyx₹12,89,000₹1,28,900₹23,416
Kushaq 1.0L Onyx AT₹13,49,000₹1,34,900₹24,429
Kushaq 1.0L Signature₹14,19,000₹1,41,900₹25,904
Kushaq 1.0L Sportline₹14,70,000₹1,47,000₹27,204
Kushaq 1.0L Signature AT₹15,29,000₹1,52,900₹28,136
Kushaq 1.0L Monte Carlo₹15,60,000₹1,56,000₹28,862
Kushaq 1.0L Sportline AT₹15,80,000₹1,58,000₹29,347
Kushaq 1.0L Prestige₹16,09,000₹1,60,900₹29,788
Kushaq 1.0L Monte Carlo AT₹16,70,000₹1,67,000₹31,266
Kushaq 1.5L Signature AT₹16,89,000₹1,68,900₹31,503
Kushaq 1.0L Prestige AT₹17,19,000₹1,71,900₹32,363
Kushaq 1.5L Sportline DSG₹17,40,000₹1,74,000₹32,914
Kushaq 1.5L Monte Carlo AT₹18,30,000₹1,83,000₹34,671
Kushaq 1.5L Prestige AT₹18,79,000₹1,87,900₹35,835

Leave a Comment