अब इतने आसान EMI प्लान पर मिलेगी Kia की नई 7-सीटर गाडी, जानिए सभी वैरिएंट का प्लान

किआ Carens

किआ मोटर ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबल मार्किट में अपनी गाड़ियों के स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के कारण बहुत पसंद की जाती है। भारत के अंदर भी किआ कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय ग्राहक और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच इस वक्त किआ की नई Carens बहुत चर्चा में है। ये एक फॅमिली ओरिएंटेड SUV है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी आपके लिए एक फॅमिली ओरिएंटेड SUV की तलाश कर रहे है। तो किआ Carens आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 6
किआ Carens

नई किआ Carens में मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस कार को मार्किट में मौजूद अन्य MPV से अलग बनता है। ये कार क्लीन और बोल्ड लाइन के साथ आती है। ये लाइन इस कार को न केवल एस्थेटिक अपील देती है। बल्कि इस कार में एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाती है। किआ की इस MPV के डायमेंशन की बात करे तो इस कार में आपको 4540 mm की लम्बाई, 1800 mm की चौड़ाई और 2780 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है।

ये कार स्पेसियस इंटीरियर के साथ आती है। इस कार में आपको किआ की टाइगर नोज ग्रिल देखने को मिल जाती है। किआ Carens में एडवांस LED हेडलैंप और अनोखे LED DRLs दिए गए है। ये LED लाइटिंग सिस्टम न केवल इस कार को बढ़िया विजिबिलिटी देता है बल्कि इस कार में कंटेम्पररी टच भी लाता है। ये कार 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील के साथ आती है। इस कार में आपको क्रोम के एक्सेंट और अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में किआ ने सनरूफ,वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट और ABS जैसे कई मॉडर्न फीचर दिए है।

दमदार परफॉरमेंस

2 8
किआ Carens

किआ कंपनी की Carens में पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार भारत के अंदर तीन प्रकार के इंजन विकल्प में देखने को मिल जाती है। जिसमे से पहला विकल्प 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये इंजन 6 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ देखने को मिल जाता है। दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड का iMT गियरबॉक्स या 7 स्पीड का DCT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। आखिर इंजन विकल्प 1.5 लीटर का डीजल इंजन है। ये इंजन इस कार में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स, 6 स्पीड का iMT गियरबॉक्स और 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखें को मिल जाता है।

इंजन प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन विकल्प
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन1151446 स्पीड मैन्युअल
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन1602536 स्पीड iMT / 7 स्पीड DCT
1.5 लीटर डीजल इंजन1162506 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड iMT / 6 स्पीड ऑटोमैटिक

क्या है कीमत

किआ कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी Carens MPV के साथ भी ऐसा ही किया है। ये कार भारत के अंदर बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच की गई है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹10.52 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। किआ Carens के लिए कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इस कार को खरीद पाना और सरल हो जाता है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Carens Premium10,52,0001,05,20020,800
Carens Premium Opt11,06,0001,10,60021,200
Carens Premium iMT12,00,0001,20,00022,500
Carens Gravity12,10,0001,21,00022,600
Carens Prestige12,12,0001,21,20022,800
Carens Prestige Opt 6 STR12,27,0001,22,70023,000
Carens Prestige Opt12,27,0001,22,70023,000
Carens Premium Opt iMT12,56,0001,25,60023,600
Carens Premium Diesel iMT12,65,0001,26,50024,000
Carens Premium Diesel12,67,0001,26,70024,100
Carens Premium Opt Diesel13,06,0001,30,60024,600
Carens Prestige iMT13,62,0001,36,20025,400
Carens Prestige Diesel iMT13,95,0001,39,50025,700
Carens Prestige Diesel14,15,0001,41,50026,000
Carens Prestige Plus iMT15,10,0001,51,00026,800
Carens Prestige Plus Diesel iMT15,45,0001,54,50027,200
Carens Prestige Plus Diesel15,60,0001,56,00027,500
Carens Prestige Plus DCT15,85,0001,58,50027,800
Carens Prestige Plus Opt DCT16,31,0001,63,10028,200
Carens Luxury iMT16,72,0001,67,20029,000
Carens Prestige Plus Opt Diesel AT16,81,0001,68,20029,100
Carens Luxury Diesel17,25,0001,72,50029,600
Carens Luxury Diesel iMT17,27,0001,72,70029,700
Carens Luxury Plus iMT 6 STR17,77,0001,77,70030,300
Carens Luxury Plus iMT17,82,0001,78,20030,400
Carens Luxury Opt Diesel AT17,85,0001,78,50030,600
Carens Luxury Plus 6 STR Diesel18,17,0001,81,70031,000
Carens Luxury Plus Diesel18,35,0001,83,50031,400
Carens Luxury Plus Diesel iMT 6 STR18,37,0001,83,70031,500
Carens Luxury Plus Diesel iMT18,37,0001,83,70031,500
Carens Luxury Plus DCT 6 STR18,67,0001,86,70031,900
Carens Luxury Plus DCT18,94,0001,89,40032,200
Carens Luxury Plus Diesel AT 6 STR19,22,0001,92,20032,500
Carens Luxury Plus Diesel AT19,29,0001,92,90032,600
Carens X-Line DCT19,44,0001,94,40032,800
Carens X-Line DCT 6 STR19,44,0001,94,40032,800
Carens X-Line Diesel AT 6 STR19,94,0001,99,40034,200

Leave a Comment