नई Hyundai Alcazar 7-सीटर SUV पर मिलेंगे कमाल के ऑफर, अब SUV खरीदना हुआ इतना आसान

Hyundai Alcazar मिलेगी अब नई किफायती कीमत व बढ़िया EMI ऑफर के साथ

ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्किट में हुंडई नमक एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर बहुत लोकप्रिय है। ये कार कंपनी ग्लोबली अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन, रिलाएबल परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के लिए जानी जाती है। हुंडई को भारत के अंदर इनके इनोवेशन और कमिटमेंट के लिए बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में हुंडई की Alcazar इस वक्त बहुत चर्चा में है। Alcazar हुंडई कंपनी के तरफ से आने वाली एक 7 सीटर SUV है। इस कार में आपको मॉडर्न डिज़ाइन व् फीचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है हुंडई की Alcazar भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई Alcazar
हुंडई Alcazar

नई हुंडई Alcazar में आपको सोफिस्टिकेशन और रुग्गदनेस का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये कॉम्बिनेशन इस कार को कॉम्पिटिटिव SUV मार्किट में सबसे अलग बनता है। इस कार के एक्सटेरियर में हुंडई की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है। ये कार स्ट्राइकिंग LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। हुंडई Alcazar में आपको 4500 mm की लम्बाई, 1790 mm की चौड़ाई और 1675 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये कार डायमेंशन इस कार को इम्पोसिंग रोड प्रजेंस देने में मदद करते है।

Alcazar का बोल्ड स्टान्स इसको इसके स्लीक लाइन और स्कूलपतेड़ साइड के कारण देखने को मिल जाता है। इसके अलावा हुंडई की ये 7 सीटर SUV अपने स्लीक लाइन और स्कूलपतेड़ साइड के कारण एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाती है। हुंडई Alcazar में स्पेसियस ड्यूल टोन केबिन दिया गया है। इस कार में आपको कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। जैसे इस कार में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसके अलावा ये कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, मल्टी एयर बैग और ADAS के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

नई हुंडई Alacazar भारत के अंदर एक पावरफुल 7 सीटर SUV है। इस कार में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन। जहा इसके पेट्रोल इंजन वाले वैरिएंट में आपको 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये वैरिएंट 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प में आता है। वही इसके डीजल वैरिएंट में 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क दिया गया है। ये कार 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है।

इंजन प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन विकल्प
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1602536 स्पीड मैन्युअल, 7 स्पीड DCT
1.5 लीटर टर्बो डीजल1162506 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड आटोमेटिक

क्या है कीमत

हुंडई कंपनी की Alcazar भारत के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे बढ़िया 7 सीटर SUV में से एक है। ये कार पावरफुल इंजन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फीचर के साथ आती है। अगर आप भी अपने लिए एक स्टाइलिश और मॉडर्न फॅमिली ओरिएंटेड SUV की तलाश कर रहे है। तो हुंडई की ये SUV आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार को हुंडई ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹16.77 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹21.28 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI
Alcazar Prestige Turbo 7 Seater₹16.77 लाख₹3.35 लाख₹29,623
Alcazar Prestige 7-Seater Diesel₹17.78 लाख₹3.56 लाख₹30,794
Alcazar Platinum Turbo 7 Seater₹18.68 लाख₹3.74 लाख₹31,895
Alcazar Platinum AE Turbo 7Str₹19.04 लाख₹3.81 लाख₹32,385
Prestige (O) 7-Seater Diesel AT₹19.25 लाख₹3.85 लाख₹32,732
Alcazar Platinum 7-Seater Diesel₹19.69 लाख₹3.94 लाख₹33,260
Alcazar Platinum (O) Turbo DCT₹19.99 लाख₹3.99 लाख₹33,683
Platinum (O) Turbo DCT 7 Seater₹19.99 लाख₹3.99 लाख₹33,683
Alcazar Platinum AE 7Str Diesel₹20.05 लाख₹4.01 लाख₹33,796
Alcazar Signature Diesel₹20.18 लाख₹4.04 लाख₹34,037
Alcazar Signature (O) Turbo DCT₹20.28 लाख₹4.06 लाख₹34,277
Signature (O) Turbo DCT 7 Seater₹20.28 लाख₹4.06 लाख₹34,277
Signature (O) Dual Tone Turbo DCT₹20.33 लाख₹4.07 लाख₹34,338
Alcazar Signature Dual Tone Diesel₹20.33 लाख₹4.07 लाख₹34,338
Signature (O) AE Turbo 7Str DT DCT₹20.64 लाख₹4.13 लाख₹34,756
Signature (O) AE Turbo 7Str DCT₹20.64 लाख₹4.13 लाख₹34,756
Platinum (O) 7-Seater Diesel AT₹20.81 लाख₹4.16 लाख₹35,069
Alcazar Platinum (O) Diesel AT₹20.81 लाख₹4.16 लाख₹35,069
Signature (O) 7-Seater Diesel AT₹20.93 लाख₹4.19 लाख₹35,295
Alcazar Signature (O) Diesel AT₹20.93 लाख₹4.19 लाख₹35,295
Signature (O) Dual Tone Diesel AT₹21.17 लाख₹4.23 लाख₹35,734
Signature (O) AE 7Str Diesel DT AT₹21.28 लाख₹4.26 लाख₹35,923
Signature (O) AE 7Str Diesel AT₹21.28 लाख₹4.26 लाख₹35,923

Leave a Comment