Jawa ने लांच की नई 42 FJ बाइक, अब मिलेगी ज्यादा पावर किफायती कीमत पर

Jawa 42 FJ

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट इस वक्त बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहा है। भारत के अंदर अभी सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट और ग्राहक के नई मोटरसाइकिल के लांच से बहुत उत्सुक है। इस नई आई मोटरसाइकिल का नाम Jawa 42 FJ है। ये मोटरसाइकिल Jawa कंपनी दवारा बनाई गई है। Jawa ग्लोबली एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को इनके इनोवेटिव डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और रिफाइंड परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद किया जाता है। Jawa कंपनी असल में महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी है।

Jawa की नई 42 FJ इस कंपनी के इंन्वेशन के प्रति कमिटमेंट और इस कंपनी के हेरिटेज को दर्शाती है। ये मोटरसाइकिल Jawa 350 प्लेटफार्म पे बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल को खास तौर से जावा लिगेसी का नास्टैल्जिया देने के लिए और यंग राइडरो को जावा कंपनी की ओर आकर्षित करने के लिए बनाया गया है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है। जो की रिलाएबल रिफाइंड परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के साथ साथ बढ़िया लुक्स भी लाये। तो आपके लिए Jawa 42 FJ एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों Jawa 42 FJ है भारतीय मार्किट में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ

नई Jawa 42 FJ में आपको ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी एलिमेंट देखने को मिल जाते है। ये डिज़ाइन एलिमेंट इस मोटरसाइकिल को अर्बन राइडिंग और छोटे एडवेंचर ट्रेल के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाते है। Jawa कंपनी ने अपनी 42 FJ मोटरसाइकिल में क्लासिक गोल हेडलैंप का इस्तेमाल किया है। ये हेडलैंप न केवल विजिबिलिटी बढ़ाता है बल्कि Jawa 42 FJ को आइकोनिक लुक भी देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल एग्जॉस्ट देखने को मिल जाते है। जो इस मोटरसाइकिल को विंटेज चार्म देने के साथ साथ थ्रॉटय एग्जॉस्ट नोट भी देते है। जावा की ये मोटरसाइकिल आरामदायक सीटिंग पोजीशन के साथ आती है। इस बाइक में आपको सिंगल पोड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

Jawa 42 FJ
Jawa 42 FJ

Jawa की नई 42 FJ में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 334 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 21.9 PS की पावर 7500 rpm पे और 29.6 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। jawa 42 FJ में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। ये बाइक 135 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। जो इससे हाईवे क्रुइसिंग और अर्बन कम्यूटिंग के लिए अच्छा विकल्प बनाती है। इसके अलावा Jawa की ये बाइक 12 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन334 cc सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर21.9 PS @ 7500 rpm
टॉर्क29.6 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड
फ्यूल टैंक क्षमता12 लीटर

क्या है कीमत

भारत के अंदर जिस सेगमेंट में Jawa मोटरसाइकिल ने अपनी नई 42 FJ बाइक को लांच किया है। वो सेगमेंट बहुत कॉम्पिटिटिव सेगमेंट है। इस सेगमेंट में आपको रॉयल एनफील्ड की हंटर 350, क्लासिक 350 और हौंडा Hness CB350 जैसी मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है। ऐसे एग्रेसिव मार्किट में अपनी मोटरसाइकिल को ग्राहकों की पहेली पसंद बनाने के लिए Jawa ने इस मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

Leave a Comment