Mahindra XUV700 की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए सभी वैरिएंट की नई कीमत

महिंद्रा की XUV700

महिंद्रा एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय कार मैन्युफैक्चरर है। यह कार कंपनी भारत के अंदर अपनी रुग्गड़ SUVs के लिए जानी जाती है। महिंद्रा की XUV700 भारतीय मार्किट के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय और महिंद्रा की फ्लैगशिप SUV है। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इसके सेगमेंट में अन्य गाड़ियों से अलग और खास बनता है। आइये जानते है की क्यों है XUV700 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700

महिंद्रा की नई XUV700 में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को अन्य किसी भी SUV से अलग दिखता है। इस कार में आपको मस्कुलर फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की स्लीक LED हेडलाइट के साथ आती है। इस कार में आपको इंटीग्रेटेड DRLs भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कमांडिंग प्रजेंस देते है। इस कार में आपको मजबूत शोल्डर लाइन और शार्प क्रीज़ देखने को मिल जाती है, जो की इस कार में द्य्नमिसिम का टच देती है।

इस कार में आपको स्टाइलिश एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। यह कार ना केवल बढ़िया लुक बल्कि कई मॉडर्न फीचर के साथ आती है, जो की इसके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाते है। इस कार में आपको ट्विन स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको प्रीमियम साउंड सिस्टम, नेविगेशन, थ्री जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और पावर अडजस्टेबल सीट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। यह कार एयर बैग, ABS और EBD के साथ आती है। इस कार में आपको 360 डिग्री का पार्किंग कैमरा देखने को मिल जाता है।

परफॉरमेंस

Mahindra XUV700
Mahindra XUV700

महिंद्रा की XUV700 में आपको अनेक प्रकार के पॉवरट्रेन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको पेट्रोल में दो प्रकार के इंजन वैरिएंट देखने को मिल जाते है : 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 200 hp की पावर और 380 Nm का पीक टार्क पैदा करता है, और 2.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजनजो की 230 hp की पावर और 450 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको एक डीजल इंजन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है, जो की 2.2 लीटर का है। इस कार में आपको 185 hp की पावर और 450 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

क्या होगी कीमत

भारत के अंदर महिंद्रा कंपनी अपनी गाड़ियों को हमेशा से ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। महिंद्रा की XUV700 इस कंपनी की एक फ्लैगशिप SUV है, जिसको की महिंद्रा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹13.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹26.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। महिंद्रा ने अभी जुलाई 2024 में इस कार के कई वैरिएंट की कीमत को कम किया है। आइये जानते है वो कोनसे वैरिएंट है, और अब कितने की कीमत पे देखने को मिल जाते है।

वैरिएंटनई कीमत (लाख रुपये)पुरानी कीमत (लाख रुपये)अंतर (लाख रुपये)
AX7 7-सीट पेट्रोल MT19.4921.391.9
AX7 6-सीट पेट्रोल MT19.6921.541.85
AX7 7-सीट डीजल MT19.9922.142.15
AX7 6-सीट डीजल MT20.1922.141.95
AX7 7-सीट पेट्रोल AT20.9922.992
AX7 6-सीट पेट्रोल AT21.1923.242.05
AX7 7-सीट डीजल AT21.5923.792.2
AX7 6-सीट डीजल AT21.7923.942.15
AX7 L 7-सीट डीजल MT22.4923.991.5
AX7 L 6-सीट डीजल MT22.6924.241.55
AX7 7-सीट डीजल AWD AT22.824.992.19
AX7 L 7-सीट पेट्रोल AT23.4925.391.9
AX7 L 6-सीट पेट्रोल AT23.6925.541.85
AX7 L 7-सीट डीजल AT23.9926.042.05
AX7 L 6-सीट डीजल AT24.1925.991.8
AX7 L 7-सीट डीजल AWD AT24.9926.992

यह भी देखिए: Kia Syros होगी अब भारत में लांच, जानिए लांच डेट व आकर्षक कीमत

Leave a Comment