TVS अपाचे RTR 160 2V रेसिंग एडिशन
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में TVS मोटर कंपनी एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल में रेसिंग और परफॉरमेंस के कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट में अब TVS मोटर ने अपने इसी हेरिटेज को एक नई पहचान देते हुए, अपनी नई TVS अपाचे RTR 160 2V रेसिंग एडिशन को लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है TVS की ये नई मोटरसाइकिल इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

TVS की अपाचे RTR 160 2V रेसिंग एडिशन में आपको एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को इसके स्टैण्डर्ड सिबलिंग से अलग बनता है। इस कार में आपको मैट ब्लैक पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्टील्थी और सोफिस्क्टिकटेड और देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको एजी रेड और ग्रे स्ट्रिप देखने को मिल जाती है जो की फ्यूल टैंक से शुरू होक टेल सेक्शन तक जाती है, और इस कार को दयनामिस्म का टच देती है।
मॉडर्न फीचर
TVS की नई अपाचे RTR 160 2V रेसिंग एडिशन में आपको न केवल बढ़िया एस्थेटिक बल्कि कई मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में फंक्शनलिटी और कम्फर्ट को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको आरामदायक स्प्लिट सीट देखने को मिल जाती है, जो की राइडर और पिल्लिओन दोनों को ही कम्फर्ट प्रदान करती है। इस कार में आपको फ फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज ट्विन शॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस

TVS की नई अपाचे RTR 160 2V रेसिंग एडिशम में आपको न केवल बढ़िया रेसिंग लुक बल्कि परफॉरमेंस भी बहुत शानदार देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 160 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी दोनों के लिए ट्यून किया गया है। इस मोटरसाइकिल मैं आपको 16.04 hp की पीक पावर और 13.85 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
इंजन प्रकार | 160 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड |
पावर | 16.04 hp |
पीक टार्क | 13.85 Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
किफायती कीमत
TVS की अपाचे RTR 160 2V रेसिंग असल में अपाचे RTR 160 लाइनअप के टॉप पे आती है। इस बाइक में आपको एक्सक्लूसिव फीचर और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की बाइक को एक प्रीमियम कीमत देता है। इस मोटरसाइकिल को TVS मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,28,720 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
यह भी देखिए: Hyundai लम्बे इंतज़ार के बाद अब लांच करेगा अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV