Hyundai Exter का नया स्टाइलिश वैरिएंट हुआ लांच, अब कम कीमत पर मिलेगी SUV

हुंडई की नई Exter नाइट एडिशन

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड असल में एक सब्सिडरी कंपनी है, साउथ कोरियाई कार मैन्युफैक्चरर हुंडई मोटर कंपनी की। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने खुद को भारतीय मार्किट के अंदर एक मुख्य कार मैन्युफैक्चरर के तौर पे इस्थापित किया है। यह कार कंपनी अपनी गाड़ियों में मॉडर्न फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती है।

हुंडई ने 2023 में अपनी Exter कार को लांच किया था। यह कार भारतीय ग्राहकों के बिच इसके कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और प्रक्टिकलिटी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की गई थी। अब इस कार को एक साल पूरा होने को आया है। इस ख़ुशी में अब हुंडई ने अपनी Exter SUV का नया स्पेशल नाइट एडिशन 2024 में लांच कर दिया है ।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Exter Knight Edition
Hyundai Exter Knight Edition

हुंडई की Exter नाइट एडिशन में आपको विसुअल अपग्रेड देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अब लाल एक्सेंट के साथ फ्रंट बम्पर और रियर टेल गेट देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में अग्रेशन का टच देता है। इस कार में और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देने के लिए रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार को भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्प में लाया गया है : abyss ब्लैक, शैडो ग्रे और ड्यूल टोन कॉम्बिनेशन रेंजर खाकी या शैडो ग्रे का Abyss ब्लैक रूफ के साथ। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा यूथफुल और डायनामिक लुक देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

हुंडई की नई Exter नाइट एडिशन असल में हायर स्पेक SX और SX (O) कनेक्ट वैरिएंट पे आधारित है। इसका मतलब है की इस कार में आपको इन दोनों ही ट्रिम के सारे फीचर देखने को मिल जायेंगे, जैसे की 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आएगी। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ और टायर परेसुए मॉनिटरिंग सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। यह कार वायरलेस फ़ोन चार्ज, कनेक्टेड कार टेक ब्लुएलिनक और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर को भी अपने साथ लाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई की नई Exter नाइट एडिशन में आपको 1.2 लीटर का Kappa नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको यह पावरफुल इंजन 83 hp की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है। यह पावर और टार्क सिटी ड्राइविंग और छोटे हाईवे रन के लिए प्रयाप्त है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या 5 स्पीड का ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 140 से 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। यह कार 20 kmpl की माइलेज के साथ आएगी।

पैरामीटरविवरण
इंजन प्रकार1.2 लीटर Kappa नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
पावर83 hp
पीक टार्क114 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैन्युअल
टॉप स्पीड140 से 160 kmph
माइलेज20 kmpl

किफायती कीमत

हुंडई की नई Exter नाइट एडिशन भारत के अंदर एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाएगी। इस कार को अगर हुंडई की आम Exter के SX और SX (O) वैरिएंट से तुलना की जाये, तो नाइट एडिशन Exter की कीमत इनसे ज्यादा की देखने को मिलेगी। नाइट एडिशन के बेस वैरिएंट की कीमत भारतीय मार्किट के अंदर मत्र ₹8.38 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की करेस्पोंडिंग रेगुलर ट्रिम से ₹15000 रुपए ज्यादा है।

यह भी देखिए: Royal Enfield की नई इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन हुआ लीक, जानिए क्यों है खास

Leave a Comment