Kawasaki की पावरफुल Ninja सुपरबाइक अब मिलेगी आपको किफायती कीमत पर

Kawasaki की नई निंजा 400 मोटरसाइकिल

Kawasaki एक जानी मानी लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। कावासाकी कंपनी की मोटरसाइकिल मोटो GP में भी इस्तेमाल की जाती है। कावासाकी की निंजा सीरीज भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज में आपको थ्रिलिंग अनुभव देने वाली स्पोर्ट बाइक बिगिनर से लेके अनुभवी राइडर तक के लिए देखने को मिल जाती है। इस सीरीज की ही एक मोटरसाइकिल इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

इस Kawasaki मोटरसाइकिल का नाम कावासाकी निंजा 400 है। यह बाइक में आपको परफॉरमेंस, कम्फर्ट और मनाजाबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को 400 cc के स्पोर्ट बाइक केटेगरी में एक लोकप्रिय विकल्प बनती है। अगर आप भी एक नई पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो आपके लिए कावासाकी की नई निंजा 400 मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

निंजा 400
Kawasaki निंजा 400

Kawasaki की नई निंजा 400 में आपको शार्प, एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कावासाकी निंजा की असली स्पिरिट को दर्शाता है। इस बाइक में आपको एयरोडायनामिक फायरिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक की परफॉरमेंस को बढ़ती है । इस बाइक में आपको एंगुलर लाइन और स्पोर्टी एक्सेंट देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ट्रेलिस फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में रेसिंग हेरिटेज का टच लता है, साथ ही बाइक को हलका बनता है।

दमदार परफॉरमेंस

निंजा 400
Kawasaki निंजा 400

Kawasaki की निंजा 400 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 399 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो की बैलेंस परफॉरमेंस देता है। इस बाइक में आपको 45 Hp की पावर और 38 nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको 190 kmph की शानदार टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 26.7 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक को इसके स्मूथ पावर डिलीवरी और रेस्पॉन्सिव नेचर के कारण बहुत पसंद किया जाता है।

पैरामीटरनिंजा 400
इंजन399 cc पैरेलल ट्विन, फ्यूल इंजेक्टेड, बैलेंस परफॉरमेंस
पावर (Hp)45
टार्क (Nm)38
टॉप स्पीड190 kmph
माइलेज26.7 kmpl

किफायती कीमत

कावासाकी की नई निंजा 400 भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लाइ गई है। कावासाकी भारत के अंदर एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल भारत के अंदर हमेशा से ही प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। कावासाकी की नई निंजा 400 को इस कंपनी ने बहुत ही ज्यादा किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

डाउन पेमेंट (₹)लोन राशि (₹)मासिक EMI (₹)
1,00,0003,99,00010,778
1,50,0003,49,0009,282
2,00,0002,99,0007,949
2,50,0002,49,0006,772
3,00,0001,99,0005,749

यह भी देखिए: Honda ने लांच की अपनी सबसे प्रीमियम SUV, जानिए इतनी किफायती कीमत

Leave a Comment