Honda ने लांच की अपनी सबसे प्रीमियम SUV, जानिए इतनी किफायती कीमत

Honda Elevate SUV

Honda एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट व्हीकल के लिए जानी जाती है। हौंडा की एक कार इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रही है। इस कार का नाम हौंडा elevate है। यह कार असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की सितम्बर 2023 में हौंडा दवारा लांच की गई थी। इस कार को हुंडई की क्रेटा और किआ की सेल्टोस को टक्कर देने के लिए बनाया गया है। इस कार में आपको स्टाइल, प्रक्टिकलिटी और हौंडा के सिग्नेचर ड्राइविंग डायनामिक का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों हौंडा elevate है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा elevate
Honda Elevate

Honda Elevate में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बोल्ड और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है। इस कार में आपको फ्रंट में हौंडा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को प्रीमियम लुक देती है। इस कार में आपको मस्कुलर बोनट और स्कूलपतेड़ लाइन दी गई है, जो की दयनामिस्म को दर्शाती है। हौंडा की elevate में आपको 220 mm की हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है, जो की इस बात की पुष्टि करती है की ये कार किसी भी प्रकार की सड़को पे चलाई जा सके।

इस कार में आपको रियर में स्लीक LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की स्कूलपतेड़ बम्पर के साथ आती है । इस कार में ग्राहक के कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस कार में आपको स्पेसियस और एयरी फील वाला केबिन देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िया लेगरूम और हेडरूम के संग आता है । इस कार में आपको क्लीन लेआउट वाला डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है , जो की यूजर फ्रेंडली इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसके अलावा इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा elevate में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 121 Hp की पावर और 145 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । यह इंजन अपने रेफिनेमेंट और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। इस कार में आपको 15.31 kmpl से लेके 16.92 kmpl तक की माइलेज ट्रांसमिशन के वैरिएंट के अनुसार देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

हौंडा की elevate भारत के कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक स्ट्रांग कन्टेंडर के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, आरामदायक व् फीचर रिच केबिन और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी ने अपनी इस कार को चार वैरिएंट में लांच किया है : SV, V, VX और ZX। इस कार को कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.69 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹16.51 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)EMI (₹)डाउनपेमेंट (₹)
SV MT11,69,00022,6143,29,331
SV CVT12,49,00024,2373,74,651
V MT13,29,00025,8944,19,971
V CVT14,09,00027,5924,65,291
VX MT15,29,00029,8235,10,611
VX CVT15,99,00031,4855,55,931
ZX MT16,39,00032,1475,71,651
ZX CVT16,51,00032,4725,77,371

यह भी देखिए: Honda ने लांच की अपनी सबसे प्रीमियम SUV, जानिए इतनी किफायती कीमत

Leave a Comment