मत्र ₹3,226 रुपए की EMI पे घर लाएं रॉयल एनफील्ड Hunter 350 मोटरसाइकिल – जानिए पूरा EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड की नियो रेट्रो मोटरसाइकिल

भारतीय ग्राहकों के बिच इस वक्त एक मोटरसाइकिल बहुत चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल का नाम Hunter 350 है। Hunter 350 मोटरसाइकिल को भारत की जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर रॉयल एनफील्ड ने बनाया है। रॉयल एनफील्ड न केवल भारत में बल्कि विदेशी मोटरसाइकिल मार्किट में भी अपनी मोटरसाइकिलो की रुग्गड़ परफॉरमेंस और क्लासिक डिज़ाइन के लिए पसंद की जाती है। Hunter 350 को इसकी रुग्गड़ स्टाइलिंग और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद किया जाता है। ये मोटरसाइकिल आरामदायक और मजेदार राइड का अनुभव कराती है।

  • ये मोटरसाइकिल टाइमलेस्स डिज़ाइन एलिमेंट को कुछ आधुनिक ट्विस्ट के साथ लाती है।
  • इस मोटरसाइकिल में आपको टेअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।
  • इस मोटरसाइकिल के भारत में तीन वैरिएंट आते है : रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रिबेल।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

hunter 350 right front three quarter 1
Hunter 350

रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 मोटरसाइकिल में आपको नियो रेट्रो एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल टाइमलेस्स डिज़ाइन एलिमेंट को कुछ आधुनिक ट्विस्ट के साथ लाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर फ्रेम देखने को मिलता है। ये फ्रेम इस बाइक की अर्बन ऐजीलिटी को बढ़ाता है जिसके चलते ये मोटरसाइकिल सिटी क्रुइसिंग और लम्बे सफर की राइड दोनों के लिए बढ़िया विकल्प बन जाती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको टेअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल सिंगल पीस सीट के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप और सर्कुलर स्पीडोमीटर देखने को मिल जाता है। Hunter 350 में स्लीक बॉडी दी गई है। ये मोटरसाइकिल भारत में कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के भारत में तीन वैरिएंट आते है : रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रिबेल।

मत्र 5.24 सेकंड में पार करती है 0 से 60 Kmph की रफ़्तार

hunter 350 right rear three quarter 1
Hunter 350

रॉयल एनफील्ड की नई Hunter 350 मोटरसाइकिल में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल J प्लेटफार्म का इस्तेमाल करती है । इस मोटरसाइकिल में आपको 20.2 PS की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे देखने को मिल जाता है। Hunter 350 का कर्ब वजन 181 किलोग्राम का है। ये मोटरसाइकिल मत्र 5.24 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन349 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन
प्लेटफार्मJ प्लेटफार्म
पावर20.2 PS (6100 rpm पर)
पीक टार्क27 Nm (4000 rpm पर)
कर्ब वजन181 किलोग्राम
0 से 60 km/h तक की रफ़्तार5.24 सेकंड

किफायती कीमत के साथ आती है Hunter 350

रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 मोटरसाइकिल भारत में TVS ronin से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल में अच्छी सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS देखने को मिल जाता है। Hunter 350 मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.75 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Hunter 350 Retro₹1,49,900₹29,980₹3,226
Hunter 350 Metro₹1,69,656₹33,931₹3,616
Hunter 350 Metro Rebel₹1,74,655₹34,931₹3,738

यह भी देखिए: सबसे पहले जानिये नए Vida V2 इ-स्कूटर के सभी मॉडलों की कीमत और पूरा EMI प्लान

Leave a Comment