Suzuki की हायाबुसा
Suzuki एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ग्लोबली अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। सुजुकी कंपनी की GSX1300R हायाबुसा ग्लोबली एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। यह बाइक इस कंपनी की आइकोनिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक का डेब्यू 1999 में हुआ था। तबसे लेके आज तक यह बाइक रॉ पावर, स्पीड, कम्फर्ट और लम्बे दुरी की टूरिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है। इस बाइक को भारत के अंदर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन

Suzuki हायाबुसा का डिज़ाइन एक पावरफुल स्टेटमेंट है, जो की इस बाइक की हाई परफॉरमेंस को दर्शता है। इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फायरिंग ट्विन हेडलैंप के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको उपस्वेप्ट टेल सेक्शन भी दिया गया है , जो की इस बाइक में क्रोचेड एयरोडायनामिक स्टान्स देता है। इस बाइक का डिज़ाइन कई लोगो को बल्की भी लग सकता है । इस बाइक में विंड टनल टेस्टेड फायरिंग दी गई है, जो की हाई स्पीड विंड रेजिस्टेंस को कम रखती है, और इस बैंक की परफॉरमेंस को बढ़ती है।
मॉडर्न फीचर
Suzuki हायाबुसा में आपको राइडर सेंट्रिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको ऐसे ऐसे मॉडर्न फीचर दिए गए है, जो की इस बाइक में परफॉरमेंस और कम्फर्ट दोनों को ही बढ़ाते है। इस बाइक में आपको क्लिप ऑन हैंडलबार देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन देते है । इस बाइक में आपको वेल पैडेड सीट देखने को मिल जाती है, जो की लम्बे सफर में आरामदायक राइड का अनुभव कराती है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल गेज और गियर इंडिकेटर जैसी सारी जरुरी जानकारी को दिखता है।
दमदार परफॉरमेंस

हायाबुसा में आपको हार्ट पौण्डिंग परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 1340 cc का पावरफुल चार सिलिंडर वाला एयर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस बाइक में 9700 rpm पे 190 hp की पावर और 7000 rpm पे 150 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड को इलेक्ट्रानिकली 300 kmph तक लिमिटेड कर रखा है । इस बाइक में आपको ब्रेम्बो ब्रेक्स ABS के साथ देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में ब्रैकिंग परफॉरमेंस को बढ़िया बनाते है।
पैरामीटर | विवरण |
---|---|
बाइक | हायाबुसा |
इंजन | 1340 cc, चार सिलिंडर, एयर आयल कूल्ड |
पावर | 190 hp @ 9700 rpm |
टॉर्क | 150 Nm @ 7000 rpm |
टॉप स्पीड | इलेक्ट्रानिकली लिमिटेड 300 kmph |
ब्रेक्स | ब्रेम्बो ब्रेक्स ABS |
किफायती कीमत
सुजुकी कंपनी की हायाबुसा ग्लोबल मोटरसाइकिल मार्किट में आज भी एक डोमिनेट फाॅर्स है। इस मोटरसाइकिल में आपको रॉ पावर, एक्सेप्शनल कम्फर्ट, टाइमलेस्स डिज़ाइन, आतियादी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की बाइक को अल्टीमेट स्पोर्ट टूरिंग अनुभव देने में मदद करता है। इस बाइक को भारत के अंदर सुजुकी कंपनी ने बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के मत्र ₹16,97,282 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 17,70,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
मॉडल | शोरूम मूल्य (एक्स-शोरूम) (₹) | EMI (₹) (60 महीने) | डाउनपेमेंट (₹) |
---|---|---|---|
सुजुकी हायाबुसा STD | 16,97,282 | 53,487 | 3,38,000 |
सुजुकी हायाबुसा एनिवर्सरी सिलेब्रेशन एडिशन | 17,70,000 | 55,730 | 3,54,000 |
यह भी देखिए: Kawasaki की पावरफुल Ninja सुपरबाइक अब मिलेगी आपको किफायती कीमत पर