इस दिवाली सबसे पावरफुल हौंडा एक्टिवा 125 स्कूटर आपको भी मिल सकता है भारी छूट के साथ

हौंडा Activa 125

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी टू व्हीलर की रिलाएबल परफॉरमेंस और अच्छी बिल्ड कॉलिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी हौंडा कंपनी की टू व्हीलर को बहुत पसंद किया जाता है । इस कंपनी की Activa सीरीज भारत के अंदर स्कूटर मार्किट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर सीरीज है। इस सीरीज की Activa 125 एक बहुत बढ़िए फॅमिली स्कूटर है।

हौंडा Activa 125 में आपको आकर्षक डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और दमदार परफॉरमेंस का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर कई समय से भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटरों की सूचि में आती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक एक अच्छी फॅमिली स्कूटर की तलाश कर रहे है। जो अच्छी रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के साथ आये। तो आपके लिए हौंडा की Activa 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हौंडा Activa 125
हौंडा Activa 125

नई हौंडा Activa 125 में आपको प्रीमियम और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरीकक्लि आकर्षक एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का मेल साथ लाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिल जाते है। ये स्कूटर स्लीक और एयरोडायनामिक प्रोफाइल रखती है। हौंडा ने अपनी Activa 125 में क्रोम के एक्सेंट का भी इस्तेमाल किया है। साथ ही ये स्कूटर LED हेडलाइट, टेल लाइट और DRLs के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

हौंडा Activa 125
हौंडा Activa 125

नई हौंडा Activa 125 में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 124 cc का एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है। इस दमदार इंजन के कारण एक्टिवा 125 में आपको 8.3 PS की पावर 6250 rpm पे और 10.4 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर 94 कम्फ की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 51.23 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विवरणजानकारी
इंजन क्षमता124 cc एयर कूल्ड इंजन
पावर8.3 PS @ 6250 rpm
टॉर्क10.4 Nm @ 5000 rpm
टॉप स्पीड94 kmph
माइलेज51.23 kmpl

क्या है कीमत

हौंडा कंपनी की Activa 125 भारत के अंदर अपने खंड में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अच्छी परफॉरमेंस और आकर्षक स्टाइल के साथ साथ हौंडा कंपनी की रेलिएबलिटी भी देखने को मिल जाती है। साथ ही हौंडा कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹80,256 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹89,429 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
होंडा Activa 125 ड्रम₹80,256₹8,026₹2,327
होंडा Activa 125 ड्रम अलॉय₹83,924₹8,392₹2,433
होंडा Activa 125 डिस्क₹87,429₹8,743₹2,535
होंडा Activa 125 एच-स्मार्ट₹89,429₹8,943₹2,592

Leave a Comment