अब केवल ₹1,724 रुपए की आसान EMI पर मिलेगी TVS की पावरफुल बाइक, देगी 75km/l माइलेज

TVS Radeon बाइक अब आपको मिलेगी इतने सस्ते EMI प्लान पर

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के साथ साथ विदेशी टू व्हीलर मार्किट में अपनी टू व्हीलर की बिल्ड क्वालिटी, परफॉरमेंस और इनोवेशन के पार्टी कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की TVS Radeon एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। Radeon एक कम्यूटर मोटरसाइकिल है। इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में कम्यूटर बाइक का सेगमेंट बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहा है।

भारतीय ग्राहकों के बिच कम्यूटर मोटरसाइकिल को अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और प्रक्टिकलिटी के कारण ही इतनी पसंद किया जाता है। TVS की Radeon मोटरसाइकिल में भी आपके एहि सब खुबिया देखने को मिल जाती है। साथ ही ये मोटरसाइकिल आकर्षक डिज़ाइन और TVS कंपनी की रिलायबिलिटी के साथ आती है। अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने का सच्च रहे है। तो आपके लिए TVS की Radeon एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon में आपको प्रक्टिकलिटी और आकर्षक डिज़ाइन का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको हलोजन हेडलैंप देखने को मिल जाता है। ये बाइक बल्ब इंडिकेटर के साथ आती है। इस बाइक में आपको ट्रेडिशनल फ्यूल टैंक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो थाइ पेड के साथ आता है। इस बाइक में आपको ड्यूल टोन आरामदायक सीट दी गई है जो इस बाइक को स्टाइलिश बनती है।

TVS Radeon को डियूराब्ले स्टील ट्यूबलर चेसी पे बनाया गया है। इस बाइक में आपको सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल मैटेलिक ब्रेक और क्लच लीवर के साथ आती है। इस बाइक में आपको गोल क्रोम की फिनिश वाले मिरर और टेक्सचरड सीट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा TVS की Radeon LCD डिस्प्ले के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 109.7 cc के इंजन का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में 8.19 PS की पावर 7350 rpm पे और 8.7 Nm का पीक टार्क 4500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 95 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। TVS Radeon में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक और 73.68 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है। इस बाइक का कर्ब वजन मत्र 116 किलोग्राम है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता109.7 cc
पावर8.19 PS @ 7350 rpm
पीक टार्क8.7 Nm @ 4500 rpm
टॉप स्पीड95 kmph
फ्यूल टैंक क्षमता10 लीटर
माइलेज73.68 kmpl
कर्ब वजन116 Kg

किफायती कीमत

TVS Radeon भारतीय कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस बाइक में आपको अच्छी परफॉरमेंस, रिलायबिलिटी और डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। साथ ही TVS कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹59,880 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹81,394 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Radeon Base Edition BS6₹59,880₹5,988₹1,724
TVS Radeon All Black Edition₹59,880₹5,988₹1,724
TVS Radeon Dual Tone Edition Drum₹77,394₹7,739₹2,228
TVS Radeon Dual Tone Edition Disc₹81,394₹8,139₹2,344

Leave a Comment