Tata Punch है अब भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी
टाटा मोटर आज भारत की सबसे बढ़िया ब्रांड में से एक है जिन्होंने अपने लक्ज़री डिज़ाइन व EV टेक्नोलॉजी से देश में काफी बढ़िया सेल की। भारतीय ब्रांड की मिनी-SUV, Punch अब देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी बन चुकी है जिसने सालों से मशहूर WagonR, Swift व और भी दूसरी गाड़ियों को अब पीछे कर दिया है। Tata Punch अपने स्ट्रांग डिज़ाइन व पावरफुल इंजन के कारण लोगों को पसंद आई और जो इसको खास बनाती है वो है इसकी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग। इस गाडी में आपको आधुनिक फीचर के साथ बढ़िया माइलेज व रिलाएबल इंजन भी मिलता है।
जानिए क्या रहेगी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Tata Punch में बोहोत से खास बातें हैं जिसके कारण ये आज भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी बन चुकी है। नई Tata Punch आपको पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रैन में मिल जाती है। इस गाडी की अगर कीमत की बात करें तो पंच की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है मात्र ₹6.13 लाख रुपए जो की बोहोत किफायती कीमत है इस प्राकर की गाडी के लिए।
नई Tata Punch के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत आपको पड़ेगी केवल ₹7.05 लाख रुपए जो इसको सबसे सस्ती SUV बनाती है। आप इस गाडी को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹1,53,269 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹9,157 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 7 सालों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की गाडी के लिए। अगर आपका भी बजट 7 लाख रुपए का है तो ये Punch आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।
इंजन, ट्रांसमिशन व माइलेज
नई Tata Punch में आपको कुल 26 वैरिएंट मिलते हैं जिनमे दो प्रकार के ट्रांसमिशन – मैन्युअल व आटोमेटिक (AMT) मिल जाते हैं और दो फ्यूल टाइप पेट्रोल व CNG। ये गाडी आपको इलेक्ट्रिक में भी मिलती है जो एक अलग मॉडल माना जाता है। इस गाडी में आपको मिलेगा एक पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो निकालता है 87bhp की पावर और 115NM का टार्क। ये गाडी 5-स्पीड मैन्युअल व AMT में मिलती है जो इसको एक बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड देते हैं। ये गाडी अपने पेट्रोल इंजन के साथ देती है 20.09 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज जो काफी बढ़िया मानी गई है।
Tata Punch के CNG वैरिएंट में आपको मिलती है 72bhp की पावर और 103NM का टार्क। इस पावर के साथ ये गाडी आपको एक बढ़िया पावर व अक्सेलरेशन का अनुभव देगी। अगर बात करें CNG में पंच की माइलेज की तो ये आपको 26 किलोमीटर प्रति किलो CNG की माइलेज देगी। गाडी में आपको अब ट्विन सिलिंडर CNG सिस्टम मिलता है जिसके बाद Punch में बूट स्पेस की भी टेंशन ख़तम हो जाती है। इस गाडी को ब्रांड ने काफी बढ़िया टेक के साथ बनाया है जो आपको हर परिस्तिथि में एक बढ़िया अनुभव देने वाली है।
यह भी देखिए: नया Bajaj Chetak 3201 स्कूटर हुआ लांच, अब मिलेंगे सबसे ज्यादा फीचर