Bajaj Chetak 2901 है सीरीज का सबसे सस्ता वैरिएंट
Bajaj Chetak EV एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे अब आपको काफी प्रकार के वैरिएंट मिलते हैं। ब्रांड ने इस स्कूटर का सबसे सस्ता वैरिएंट 2901 हल ही में लांच किया था जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक फीचर के साथ प्रीमियम क्वालिटी का बॉडी वर्क भी मिलता है जो इसको एक स्पेशल व्हीकल बनाता है। अगर आपको भी एक आधुनिक इ-स्कूटर की तलाश है जो बजट में भी आये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
मोटर, बैटरी, चार्जिंग व परफॉरमेंस

Bajaj की इस नई Chetak 2901 एडिशन में आपको दमदार परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.88kWh की लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी मिल जाती है। इस Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक सिंगल चार्ज पे 123 किलोमीटर की शानदार रेंज देदेती है । इस स्कूटर में आपको 4000W की मोटर दी गई है। इस स्कूटर में आपको 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है इस बजाज चेतक 2901 स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, जो इस स्कूटर को मत्र 30 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है।
बैटरी | 2.88kWh |
रेंज | 123 km |
मोटर | 4000W |
टॉप स्पीड | 63 kmph |
फास्ट चार्जिंग | हाँ, 6 घंटों में पूरा चार्ज |
मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर
नए बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के बिच काफी अच्छा मेल देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कलर डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिल जाता है। बजाज चेतक 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, रिवर्स मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर मिलते हैं।
इस Bajaj चेतक 2901 स्कूटर में इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कॉल और म्यूजिक के कण्ट्रोल भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको हॉल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और स्पोर्ट मोड जैसे फीचर देखने को मिल जाते है। ये भारत का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मेटल बॉडी मिलती है जो स्कूटर को सबसे स्ट्रांग व प्रीमियम बनाती है। ये एक आधुनिक टेक का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो इस कीमत पर आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
जानिए इस स्कूटर की कीमत व EMI प्लान
इस नए Bajaj Chetak 2901 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो इसको एक आधुनिक इ-स्कूटर बनाती है। इस स्कूटर के बेस मॉडल को आप केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹3200 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलता है केवल ₹1,10,673 रुपए पर। ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है इस बजट में।
यह भी देखिए: जानिए नई Tata Punch के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान