Bajaj Chetak 3201 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक भारत का सबसे प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर मिलते हैं। अब बजाज ऑटो ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया मॉडल Chetak 3201 लांच कर दिया है जिसमे आपको नए फीचर, डिज़ाइन व ग्राफ़िक देखने को मिलेंगे। इस वैरिएंट को ब्रांड ने अब और भी ज्यादा स्ट्रांग व प्रीमियम बना दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹1,28,744 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के प्रीमियम व्हीकल के लिए। आइये जानते हैं नए Chetak 3201 की पूरी डिटेल।
Chetak EV में मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर व मेटल बॉडी

Bajaj Chetak भारत का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है मेटल बॉडी। इस बॉडी के साथ ये इ-स्कूटर काफी बढ़िया लुक व ग्रेस देता है। कंपनी इस स्कूटर में IP67 रेटिंग वाली बैटरी देती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 136 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज देने में सक्षम है। स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चेतक एप्लीकेशन सपोर्ट, कलर टचस्क्रीन TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले व ऑटो हैजर्ड लाइट जैसे फीचर मिलते हैं।
इस नए वैरिएंट में आपको काफी सारे नए डिज़ाइन बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे की इसकी साइड प्रोफाइल ग्राफ़िक, नई DRL लाइट, नया सीट कवर व और भी बोहोत कुछ। ये भारत का एक पसंदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपनी पावर, परफॉरमेंस व रेंज से आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है। सेगमेंट में ये सबसे स्ट्रांग व सुन्दर इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आज भारत की मार्किट पर राज कर रहा है।
बजाज को मिली नई उपलब्धि

भारतीय मिनिस्ट्री ऑफ़ हैवी इंडस्ट्रीज (MHI) ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम सब्सिडी के लिए अप्प्रोवे कर दिया है। इसके बाद अब ये कन्फर्म हुआ की बजाज ऑटो भारत सरकार की EV के प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के लिए भी त्यार है। इस सब के बाद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल काफी उप्पर तक जाने वाली है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है जहाँ पर ब्रांड ने केवल एक महीने में व्हीकल की 20,000 बुकिंग को उठाया। हल ही में कंपनी ने अपने सबसे सस्ते वैरिएंट 2901 को भी लांच किया था जिसकी शुरुवाती कीमत मात्र ₹95,998 रुपए एक्स-शोरूम है। ये एक बोहोत बढ़िया व वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।
यह भी देखिए: Kia की नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV होगी इस दिन भारत में लांच, मिलेगी 900Km रेंज