Tata Motor भारत में जल्द लांच करेगा 3 कमाल की गाड़ियां, जानिए लांच डेट व मॉडल

3 नई शानदार Tata गाड़ियां

टाटा मोटर्स इस साल छह नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इनमे पंच फेसलिफ्ट, कर्व ICE और ईवी मॉडल और हैरियर ईवी जैसे कई मॉडल शामिल हैं जिसे कंपनी साल के अंत लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह गाड़ियां भारत के बढ़ते SUV सेगमेंट में और भी ज्यादा कम्पटीशन के चलते नए मॉडल और फीचर्स के साथ भारतीय ग्राहकों को एक अच्छा ऑफर पेश करने की तैयारी में है। आइए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाली टाटा की 3 नई गाड़ियों के बारे में।

1. टाटा नेक्सन iCNG

टाटा भारत में जल्द लॉन्च करेगा 3 नई शानदार गाड़ियां
Source: Tata Motors

टाटा नेक्सॉन iCNG कॉन्सेप्ट का कुछ महीने पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया था और जल्द ही प्रोडक्शन में एंटर करने वाली है। यह गाडी बाकी की टाटा CNG मॉडलों में देखा गया ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का यूज़ करते हुए, यह लगभग 230 लीटर का उसेबल बूट स्पेस ऑफर करती है। इसके अलावा नई नेक्सॉन में भारत का पहला टर्बो CNG 1.2L इंजन आएगा जो ऑफर परफॉरमेंस एंड इनक्रेडिबल ड्राइविंग एक्सपीरियंस।

2. टाटा कर्व ईवी

टाटा भारत में जल्द लॉन्च करेगा 3 नई शानदार गाड़ियां
Source: Tata Curvv

कर्वव ईवी कॉन्सेप्ट को पहली बार 2022 में शोकेस किया गया था और इसका ICE वैरिएंट 2023 ऑटो एक्सपो में सामने आया था। इस साल की शुरुआत में टाटा अपनी कर्व का प्रोडक्शन-स्पेक ICE को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। दोनों संस्करण इस साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, इलेक्ट्रिक संस्करण 2024 के मध्य तक आने की उम्मीद है और उसके बाद आईसी-इंजन वाला संस्करण आएगा।

नई टाटा कर्व को टाटा के नए Acti.ev प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया जायेगा जिसका प्रीमियर हाल ही में लॉन्च किए गए पंच ईवी में हुआ था। यह नया प्लेटफार्म गाडी को यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा। इसे फीचर-पैक्ड इंटीरियर के साथ सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन में ऑफर किए जाने की उम्मीद है।

3. टाटा अल्ट्रोज़ रेसर

Tata-altroz-racer-edition
Source: HT Auto

टाटा जल्द ही भारत में अल्ट्रोज़ रेसर की कीमतों की अनाउंसमेंट करेगा। स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ पर बेस्ड यह परफॉरमेंस-फोकस्ड अल्ट्रोज़ रेसर को कई फीचर्स और टोनिंग के साथ पेश किया जायेगा। नई अलट्रोज़ को पावर देगा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो बनाता है 120 PS की बेहतरीन पावर और 170 Nm का पीक टार्क जनरेट करेगा। iTurbo वर्शन में टू-टोन पेंट जॉब, रेसिंग स्ट्राइप्स, ‘रेसर’ बैज, नए 16-इंच के व्हील आदि शामिल हैं।

नई अल्ट्रोज़ कई प्रीमियम फीचर्स ऑफर करती है, इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग और ESC, नई लेदर सीट उपहोल्स्टरी, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ, कंट्रास्ट स्टिचिंग और बहुत कुछ शामिल हैं।

यह भी देखिए: Toyota ने लॉन्च की अपनी नई Urban Cruiser Taisor, जानिए फीचर और कीमत

Leave a Comment