जल्द ₹14.99 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पर लांच होगी Thar 5-डोर?

महिंद्रा थार 5 डोर

महिंद्रा एक जानी मानी भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रेलिएबिल्टी और रुग्गदनेस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर महिंद्रा की थार एक आइकोनिक कार है। इस कार को इसकी ऑफ रोअडिंग केपेबिलिटी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन यह कार अभी तक केवल तीन डोर में आती है, जो की इस कार की प्रक्टिकलिटी को कम करती है। इसलिए महिंद्रा कंपनी अब जल्द ही अपनी इसी गाडी को नए 5 डोर वैरिएंट में लांच कर सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

महिंद्रा थार 5 डोर
महिंद्रा थार 5 डोर

महिंद्रा की नई आने वाली थार 5 डोर में आपको ओरिजिनल बोक्सी बॉडी ही देखने को मिल सकती है, जो की दो एक्स्ट्रा डोर के साथ आएगी। इस कार में आपको 3 डोर की लिमिटेशन हटा दी जाएगी, जो की इस कार को और भी ज्यादा प्रैक्टिकल बनाएगी। इस कार में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल, बड़ा व्हील बेस, टवेअकेड बम्पर और कंटेम्पररी लुक देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको LED टेल लाइट देखने को मिल सकती है, इसके अलावा इस कार में आपको हार्ड टॉप का विकल्प भी दिया जा सकता है ।

इस कार में आपको महिंद्रा के सिग्नेचर राउंड हेडलैंप भी देखने को मिल सकते है जो की मस्कुलर व्हील आर्च के साथ आएंगे और इस कार को बोल्डनेस देंगे। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिए जाने की सम्भावना है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और क्रूज कण्ट्रोल जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस कार में आपको ABS, EBD और एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल सकते है ।

दमदार परफॉरमेंस

महिंद्रा थार 5 डोर
महिंद्रा थार 5 डोर

महिंद्रा की नई आने वाली थार 5 डोर में आपको इसकी 3 डोर वाली थार का ही इंजन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 2 लीटर का mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन का विकल्प मिलने की उम्मीद है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस कार को महिंद्रा कंपनी रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों ही ड्राइव मोड में निकालेगी।

पैरामीटरविशेषता
इंजन– 2 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल
– 2.2 लीटर mHawk डीजल
ट्रांसमिशन– 6 स्पीड मैन्युअल
– 6 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइव मोड– रियर व्हील ड्राइव
– फोर व्हील ड्राइव

किफायती कीमत

सूत्रों की माने तो महिंद्रा की नई आने वाली थार 5 डोर भारतीय ऑफ रोड और एडवेंचर ऑटोमोबाइल मार्किट में एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आएगी। इस कार में आपको अब बढ़िया प्रक्टिकलिटी, थार के ऑफ रोड केपेबिलिटी के साथ देखने को मिल सकती। इस कार को महिंद्रा कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: 159Km रेंज और 80km/h टॉप स्पीड के साथ Ather ने लांच किया पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment