अब Toyota की सबसे पावरफुल SUV Fortuner मिलेगी इतनी आसान EMI पर

टोयोटा की Fortuner SUV

टोयोटा एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रेलिएबलिटी और दमदार परफॉरमेंस के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। भारत के अंदर टोयोटा की fortuner एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मिड साइज SUV है। टोयोटा की fortuner को यह जापानी कंपनी 2004 से बनती चली आरही है। इस कार को हिलक्स पिकअप ट्रक के प्लेटफार्म पे बनाया जाता है। इस कार में आपको रुग्गड़ कपाबिलिटी, आरामदायक सीटिंग और रिलायबिलिटी के लिए जाना जाता है।आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा की fortuner SUV
टोयोटा की fortuner SUV

टोयोटा की fortuner में आपको बोल्ड ग्रिल फ्रंट में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको मस्कुलर व्हील आर्च देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को प्रोमिनेन्ट करैक्टर देते है। इस कार में आपको स्लीक टेल लाइट और रूफ स्पोइलर देखने को मिल जाता है। इस कार को टोयोटा ने भारत के अंदर अनेक रंगो के विकल्प में उतरा है।

मॉडर्न फीचर

टोयोटा की fortuner में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िया कम्फर्ट और फंक्शनलिटी के साथ आता है। इस कार में आपको बढ़िया लेग रूम और हेड रूम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको लेदर उपहोल्स्टरी, सनरूफ और तीन ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा की फोर्टनेर में आपको दो प्रकार के पॉवरट्रेन देखने को मिल जाते है : 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.8 लीटर का डीजल इंजन। इस कार के पेट्रोल इंजन में आपको 163 hp की पावर और 245 NM का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के डीजल इंजन में आपको 204 PS की पावर और 420 NM का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इन दोनों ही इंजन के विकल्प में आपको 6 स्पीड का आटोमेटिक या मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

कीमत

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी टोयोटा fortuner को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹33.43 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹51.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। fortuner इस कंपनी की एक फ्लैगशिप SUV और भारतीय मार्किट में एक बढ़िया विकल्प है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउन पेमेंट (15%)EMI(8% ब्याज दर, 5 वर्ष का ऋण मानते हुए)
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 4×2 MT (बेस वैरिएंट)33,43,0005,01,45068,200
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 4×2 AT35,02,0005,25,30071,500
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 4×4 MT37,49,0005,62,35076,500
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.7 4×4 AT39,07,0005,86,05079,800
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 4×2 MT35,93,0005,38,95073,200
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 4×2 AT37,52,0005,62,80076,500
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 4×4 MT40,03,0006,00,45081,300
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 4×4 AT42,53,0006,37,95086,800
टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर-एस 2.8 4×4 एटी (टॉप वैरिएंट)51,44,0007,71,6001,04,500

यह भी देखिए: Tata Motor भारत में जल्द लांच करेगा 3 कमाल की गाड़ियां, जानिए लांच डेट व मॉडल

Leave a Comment