Okaya ने लांच किया अपना सबसे पावरफुल और लम्बी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okaya फास्ट F2B

ओकाया एक प्रोमिनेन्ट भारतीय कंपनी है, जो की बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में भी अपने कदम रखे है। इस कंपनी की ओकाया फास्ट F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस स्कूटर को इसके स्टाइलिश डिज़ाइन, प्रैक्टिकल फीचर और इको फ्रैंडली पावरट्रैन के कारण बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस स्कूटर को अर्बन राइडरो को ध्यान में रख के बनाया गया है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओकाया फास्ट F2B
ओकाया फास्ट F2B

ओकाया फास्ट F2B एक यूथफुल और कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इस स्कूटर में आपको LED हेडलैंप एप्रन पे देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में बढ़िया इल्लुमिनाशन देता है। इस स्कूटर में आपको बल्ब टर्न इंडिकेटर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को एक क्लासिक टच देते है। इस स्कूटर को ओकाया कंपनी ने छे आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

मॉडर्न फीचर

ओकाया फास्ट F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सरे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है । इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट मोड। इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड भी देखने को मिल जाता है, जिसके मदद से आप इलेक्ट्रिकली इस स्कूटर को पीछे कर सकते है। इसके अलावा इस स्कूटर में पको रिमोट लॉक/ अनलॉक और कीलेस ऑपरेशन जिसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

ओकाया फास्ट F2B
ओकाया फास्ट F2B

ओकाया फास्ट F2B में आपको 1.2 kW की पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है । इस स्कूटर में आपको 2.2 kW की LFP बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर में 70 से 80 Km की शानदार रेंज देदेती है। इस स्कूटर में आपको 75 kmph की टॉप सपेद देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर को आप मत्र 3 से 4 घंटो में पूरा चार्ज कर सकते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको बढ़िया बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

विशेषतामान
मोटर पावर1.2 kW
बैटरी क्षमता2.2 kW (LFP)
रेंज70 से 80 किमी
टॉप स्पीड75 किमी/घंटा
चार्जिंग समय3 से 4 घंटे

किफायती कीमत

ओकाया फास्ट F2B भारत के अंदर अभी केवल एक सिंगल वैरिएंट में ही लांच की गई है। इस स्कूटर को ओकाया कंपनी ने अपनी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹93,950 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है, जो की इस स्कूटर को इसके सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव बना देती है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो ओकाया फास्ट F2B एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

डाउन पेमेंटलोन राशिEMIअवधि (माह)ब्याज दर
रु. 19,195रु. 84,555रु. 2,707369.45%
रु. 24,195रु. 69,755रु. 2,251369.45%
रु. 29,195रु. 64,755रु. 2,080369.45%
रु. 34,195रु. 59,755रु. 1,933369.45%
रु. 39,195रु. 54,755रु. 1,798369.45%

यह भी देखिए: Toyota Urban Cruiser Taisor हुई भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर

Leave a Comment