नई Toyota अर्बन क्रूज़र टैसर
पिछले कुछ दिनों में टीज़र जारी होने के बाद टोयोटा ने ओफ़फिशियली भारत में अपनी नई गाडी अर्बन क्रूज़र टैसर लॉन्च कर दी है। यह एसयूवी लोकल मार्केट में कंपनी की सबसे अफोर्डेबल ऑफरिंग है। टोयोटा ने इसे दो इंजन ऑप्शन और कई वैरिएंट में ऑफर किया है जिससे अफोर्डेबल और प्रीमियम ग्राहकों को उनका परफेक्ट मॉडल लेने में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े।
आकर्षक और स्लीक डिज़ाइन

अपने फीचर्स को मारुती की फ्रोंक्स से शेयर करते हुए भी नई टोयोटा टैसर खुद को मामूली बाहरी अपडेट के साथ अलग करता है, जिसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर और एक रि डिज़ाइन किया गया हेक्सागोनल ग्रिल सेक्शन शामिल है। कार का हेडलैंप क्लस्टर, बम्पर एरिया और रियर डिज़ाइन जैसे एलिमेंट फ्रोंक्स की याद ज़रूर दिलाता हैं। इसके अलावा, टोयोटा ने पेट्रोल वेरिएंट के साथ अर्बन क्रूजर टैसर का CNG वैरिएंट में भी ऑफर किया है।
मॉडर्न इंटीरियर और कंफर्टेबल सीट्स

टोयोटा के लाइनअप में ग्लैंज़ा के ऊपर और अर्बन क्रूज़र हैराइडर के नीचे पोज़िशंड, टैसर सीधे मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के साथ-साथ टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ मुक़ाबला करती है। फीचर लिस्ट की बात करें तो यह गाडी वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और बहुत कुछ ऑफर करती है।
परफॉरमेंस और कीमत

नई टोयोटा अर्बन क्रूज़र टैसर दो इंजन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। पहला 1.2L पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल है जो टॉप-एन्ड वैरिएंट में अवेलेबल है। बेस 1.2L की कीमत ₹7.73 लाख (एक्स-शोरूम) है जबकि 1.0L टर्बो पेट्रोल की कीमत ₹13.03 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। मारुती सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप की यह चौथी ऑफरिंग है गलांज़ा, हाईराइडर, और इन्नोवा हाईक्रॉस के बाद। नई अर्बन क्रूज़र टैसर कुछ एक्सटेरियर और इंटीरियर अपग्रेड के साथ अपने बाकी सारे पार्ट मारुती फ्रॉन्क्स गाडी से शेयर करती है।
वैरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
E MT 1.2L | 7,73,500 |
E MT CNG 1.2L | 8,71,500 |
S MT 1.2L | 8,59,500 |
S AMT 1.2L | 9,12,500 |
S+ MT 1.2L | 8,99,500 |
S+ AMT 1.2L | 9,52,500 |
G MT 1.0L | 10,55,500 |
G AT 1.0L | 11,95,500 |
V MT 1.0L | 11,47,500 |
V AT 1.0L | 12,87,500 |
V MT DT 1.0L | 11.63,500 |
V AT DT 1.0L | 13,03,500 |
यह भी देखिए: Skoda ने लॉन्च की नई Superb लक्ज़री सेडान, जानिए कीमत और फीचर