अब Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत व EMI प्लान पर

Bajaj Chetak 2901

बजाज एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक एक बहुत ही लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। अपनी इस स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता को देख, बजाज ने भारत के अंदर इसी स्कूटर का नया वैरिएंट चेतक 2901 भी लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है चेतक 2901 इतना खास।

आकर्षक डिज़ाइन

चेतक 2901
चेतक 2901

बजाज चेतक 2901 में आपको वही क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की आपको बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और मॉडर्न बॉडी दी जाएगी, जो की स्टर्डी मेटल बॉडी होगी। यह मेटल बॉडी इस स्कूटर में डियूरेबिलिटी को बढ़ाएगी। इस स्कूटर को भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में निकला गया है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

बजाज की नई Chetak 2901 में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की आम तौर से इस प्राइस सेगमेंट में देखने को नहीं मिलते है। यह आधुनिक फीचर इस स्कूटर में राइडर के कम्फर्ट को बढ़ाते है। इस स्कूटर में आपको इसके स्टैण्डर्ड वैरिएंट में कलर डिजिटल कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप जैसी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इसके हायर वैरिएंट में आपको और भी एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर दो प्रकार के राइडिंग मोड के साथ आती है। इको और स्पोर्ट।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज चेतक 2901
चेतक 2901

बजाज की नई Chetak 2901 में आपको 2.88 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर में 123 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। यह स्कूटर 63 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 4.2 Kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। यह स्कूटर मत्र 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है।इस स्कूटर का कर्ब वजन मत्र 134 किलोग्राम का है।

प्रकारविशेषताएँ
बैटरी2.88 KWh लिथियम आयन
रेंज123 km
टॉप स्पीड63 kmph
इलेक्ट्रिक मोटर4.2 Kw पीक पावर
चार्जिंग टाइम0 से 80% तक 4 घंटे
अंडर सीट स्टोरेज2 लीटर
कर्ब वजन134 किलोग्राम

किफायती कीमत

बजाज की चेतक 2901 भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आई है। इस स्कूटर में आपको पावर, परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर को बजाज ऑटो ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹99,998 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.03 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

प्रकारएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25% कीमत)EMI (प्रति माह)
Bajaj Chetak 2901 – स्टैंडर्डRs. 99,998Rs. 24,999Rs. 1,646
Bajaj Chetak 2901 – टेकपैकRs. 1,02,998Rs. 25,749Rs. 1,693

यह भी देखिए: अब 70km/l माइलेज के साथ खरीदें Yamaha का पावरफुल Hybrid स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment