हुंडई एक्सटेर कॉम्पैक्ट SUV का नया नाइट एडिशन हुआ लांच

हुंडई की नई Exter नाइट एडिशन

हुंडई एक जानी मानी साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर कई समय से एक भरोसेमंद कार ब्रांड के तौर पे मजूद है। इस कंपनी की गाड़ियों को इनके स्टाइलिश डिज़ाइन और फीचर लोडेड इंटीरियर के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर हुंडई की Exter एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय कार है। यह असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारतीय ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आई है। अपनी इसी कार की बढ़ती लोकप्रियता को देख, हुंडई ने भारत के अंदर अपनी Exter को नए नाइट एडिशन के साथ लांच किया है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 26
Exter नाइट एडिशन

हुंडई की नई Exter Knight एडिशन में आपको मिस्ट्री और पावर का औरा दिखने को मिल जाता है। इस कार में आपको चमकदार और चेरी टोन रंगो के जगह पे डार्क टोन कलर के विकल्प दिखने को मिल जाते है, जैसे की Abyss ब्लैक, शैडो ग्रे और ड्यूल टोन शैडो ग्रे abyss ब्लैक रूफ के साथ। इसके अलावा इस कार में आपको लाल रंग के एक्सेंट भी दिखने को मिल जाते है, जो की फ्रंट ब्रेक कैलिपर, टेल गेट और बम्पर पे दिखने को मिल जाते है।

फीचर

हुंडई ने अपनी नई Exter नाइट एडिशन में फीचर की कोई भी कमी नहीं राखी है। इस कार में आपको वो सारे ही फीचर दिखने को मिल जाते है, जो की एक्सटेर के हायर वैरिएंट SX और SX(O) में दिखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दिखने को मिल जाती है, जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी के साथ आती है। इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिखने को मिल जाता है। यह कार आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, सनरूफ और वायरलेस फ़ोन चार्जर के संग आती है।

दमदार परफॉरमेंस

Exter नाइट एडिशन
Exter नाइट एडिशन

हुंडई Exter नाइट एडिशन में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी दिखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का Kappa पेट्रोल इंजन दिखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 81.8 bhp की पावर 6000 rpm पे और 113.8 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो AMT ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 19.4 kmpl की बढ़िया माइलेज भी दिखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषता
इंजन1.2 लीटर Kappa पेट्रोल
पावर81.8 bhp @ 6000 rpm
टार्क113.8 Nm @ 4000 rpm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल और स्मार्ट ऑटो AMT
माइलेज19.4 kmpl

किफायती कीमत

हुंडई Exter नाइट एडिशन असल में एक्सटेर के स्टैण्डर्ड वैरिएंट के अनुसार एक प्रीमियम कीमत पे आती है। इस कार में आपको परफॉरमेंस, स्टाइल और मॉडर्न फीचर का शानदार मेल दिखने को मिल जाता है। अपनी इस लिमिटेड एडिशन कार को हुंडई ने भारत के अंदर मत्र ₹8.38 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। जहा पे इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹10.43 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप भी आपके लिए एक स्लीक और स्पोर्टियर कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए नई हुंडई Exter नाइट एडिशन एक बहुत ही बढ़िया कार को सकती है।

यह भी देखिए: Mahindra To Launch New Thar Roxx On 15th August In India, Know Powertrain And Price

Leave a Comment