अब केवल ₹3,000 की EMI पर आप भी खरीद सकते हैं Bajaj Chetak EV स्कूटर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे आपको मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। बजाज ऑटो ने भी अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर लोगों को काफी आकर्षित किया। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस है जिसमे आपको मिलती है एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर और हाई-परफॉरमेंस मोटर जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Bajaj Chetak EV
Bajaj Chetak EV

बजाज चेतक एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है लम्बी रेंज और हाई-परफॉरमेंस मोटर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी देती है 6 वैरिएंट और 12 कलर ऑप्शन जिनमे आपको बैटरी पैक का फ़र्क़ मिलेगा। चेतक में 4000W की पावरफुल BLDC मोटर के साथ 3.2kWh तक की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिसके साथ इसका प्रीमियम वैरिएंट देता है 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 126 किलोमीटर की लम्बी रेंज।

ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। बजाज ऑटो इस स्कूटर के बेस मॉडल में छोटी मोटर व बैटरी देती है जिसके साथ ये 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 95 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। अगर आपको एक स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी वाला आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर किये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे आधुनिक फीचर मिलते हैं व साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है मेटल बॉडी जो इसको और भी ज्यादा यूनिक व स्ट्रांग स्कूटर बनाती है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, LED लाइट, मेटल बॉडी, हिल होल्ड, क्रूज कण्ट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्क्रीन, बड़ा बूट स्पेस, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक एडवांस व्हीकल बनाते हैं।

जानिए क्या रहेगी कीमत व EMI प्लान

कीमत₹1,09,173
डाउन पेमेंट₹24,500
किस्त₹3,000
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: केवल ₹30,000 रुपए भरकर आप भी घर ला सकते हैं TVS Apache 160 बाइक

Leave a Comment