अब आप भी आसानी से खरीद सकते हैं Bajaj की नई CNG मोटरसाइकिल, जानिए क्या रहेगा EMI प्लान

बजाज की नई फ्रीडम 125 मोटरसाइकिल

बजाज ऑटो एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल की रिलायबिलिटी और लौ मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट में पहेली बार अब सड़को पे CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल देखने को मिल रही है। यह मोटरसाइकिल भी बजाज ऑटो दवारा ही बनाई गई है। इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम 125 है, जो की दुनिया की पहेली कमर्शियल CNG मोटरसाइकिल है। अगर आप भी आपके लिए एक कॉस्ट इफेक्टिव मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए बजाज की फ्रीडम 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

फ्रीडम 125
फ्रीडम 125

बजाज की नई फ्रीडम 125 में आपको प्रक्टिकलिटी और स्पोर्टिनेस्स का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिल जैसे बल्की लुक देखने को नहीं मिलता है। इस बाइक में आपको स्लीक और कंटेम्पररी डिज़ाइन दिया गया है, जो की स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ आता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन और कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको वर्ली एग्रेसिव डिज़ाइन लैंग्वेज न मिलके एक ज्यादा डायनामिक राइडिंग का अनुभव देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

बजाज की नई फ्रीडम 125 भारत के अंदर न केवल एक CNG मोटरसाइकिल है, बल्कि उससे कई ज्यादा है। इस बाइक में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कन्वेनैंस और राइडर के अनुभव को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको सेगमेंट का पहला फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस बाइक में आपको LED हेडलैंप और टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है। यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट के साथ आती है ।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज फ्रीडम 125
फ्रीडम 125

बजाज की नई फ्रीडम 125 में आपको पावर और परफॉरमेंस में किसी भी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको 125 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की CNG फ्यूल के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह इंजन इस बाइक में पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस देता है। इस बाइक में आपको 8000 rpm पे 9.5 bhp की पावर और 6000 rpm पे 9.7 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस बाइक में आपको 2 लीटर का पेट्रोल टैंक और 2 लीटर का CNG टैंक देखने को मिल जाता है। यह बाइक 102 km/kg की माइलेज CNG फ्यूल देदेती है।

विशेषताविवरण
इंजन125 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
पावर (एटी 8000 rpm)9.5 bhp
पीक टार्क (एटी 6000 rpm)9.7 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल
पेट्रोल टैंक2 लीटर
CNG टैंक2 लीटर
माइलेज (CNG फ्यूल)102 km/kg

किफायती कीमत

भारतीय ग्राहकों के लिए बजाज की फ्रीडम 125 तीन आकर्षक वैरिएंट में उपलब्ध है : ड्रम, ड्रम LED और डिस्क LED। इस बाइक को भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (30%) (₹)EMI (मासिक) (₹)
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum95,00028,5001,594
Bajaj Freedom 125 NG04 Drum LED1,05,00031,5001,763
Bajaj Freedom 125 NG04 Disc LED1,10,00033,0001,950

यह भी देखिए: 19 जुलाई को लांच होगी Tata की सबसे प्रीमियम Curvv SUV, जानिए क्या रहेगी कीमत

Leave a Comment