टाटा की नई Curvv SUV
टाटा मोटर भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर सभी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट दवारा पसंद की जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और कस्टमर सेंट्रिसिटी के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर भारतीय मार्किट के अंदर अब जल्द आने वाले दिनों में अपनी नई कार को लांच करने वाली है। इस नई कार का नाम टाटा Curvv SUV होगा। यह कार भारत के एक कूप SUV है, जो की जल्द ही भारतीय सड़को पे धूम मचाने वाली है।
आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Curvv में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की एथलेटिकीसम को रोबस्ट स्टान्स से जोड़ता है। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनामिक प्रोफाइल देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन, शार्प करैक्टर लाइन और ऑय कैचिंग LED लाइटिंग एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको स्ट्रांग रोड प्रजेंस और कंटेपोरार्य अपील देखने को मिल जायेगा । इस कार को यंग और डायनामिक ऑडियंस के लिए बनाया जायेगा। डिज़ाइन को लेके ये सभी जानकारी सूत्रों दवारा ली गई है।
मॉडर्न फीचर
टाटा मोटर की गाड़ियों में आपको शुरू से ही फीचर रिच इंटीरियर देखने मिल जाता है। टाटा की नई आने वाली Curvv में भी आपको यह ट्रेंड देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको केबिन में बड़ी और वर्टिकली ओरिएंटेड टच स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी। इस कार में आपको कई कनेक्टेड कार फीचर देखने को मिल सकते है। संभावना है की इस कार में नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। यह कार बड़े स्पेस और आरामदायक सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकती है ।
दमदार परफॉरमेंस

टाटा की नई आने वाली Curvv एक कूप SUV है, जो की शानदार परफॉरमेंस अपने साथ लेके आ सकती है । सूत्रों की माने तो इस कार में आपको दो प्राकर के इंजन का विकल्प देखने को मिल जायेगा: 1.2 लीटर का TGDi टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन। जहा पे इस कार में आपको पेट्रोल इंजन में 125 PS की पावर और डीजल में 115 PS की पावर और 260 NM का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिले ऐसी उम्मीद की जा रही है ।
प्रकार | विशेषताएँ |
---|---|
वाहन का नाम | Curvv |
इंजन | 1.2 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल / 1.5 लीटर डीजल |
पेट्रोल इंजन | 125 PS पावर |
डीजल इंजन | 115 PS पावर, 260 NM पीक टार्क |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड मैन्युअल / ड्यूल क्लच आटोमेटिक |
किफायती कीमत
भारतीय मार्किट के अंदर टाटा मोटर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा मोटर अपनी नई आने वाली Curvv SUV को भी भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹10.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है ।
यह भी देखिए: अब केवल ₹2,300 की EMI पर खरीदें पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरा प्लान