27km/kg माइलेज के साथ Hyundai ने लांच की नई Exter CNG गाडी, जानिए किफायती कीमत

Hyundai Exter CNG

हुंडई एक जानी मानी साउथ कोरियाई मल्टी नेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने इनोवेशन और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट के अंदर इस कंपनी की Exter कॉम्पैक्ट SUV एक बहुत ही लोकप्रिय कार है। इस कार को हुंडई ने भारत के अंदर 2023 में पहेली बार लांच किया था। अब ग्राहकों के बिच बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती चाहत को देख, हुंडई कंपनी ने अपनी नई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर को भारतीय मार्किट में लांच कर दिया है।

आकर्षक डिज़ाइन

2 17
Exter CNG

नई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर में आपको वेल प्रोपोरशन और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है। यह कार स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। यह कार सड़क पे एक बोल्ड इम्प्रैशन देती है। इस कार में आपको मस्कुलर स्टान्स और व्हील आर्च देखने को मिल जायेगा। यह कार ड्यूल CNG सिलिंडर होने के बावजूद भी बढ़िया बूट स्पेस के संग आएगी।

मॉडर्न फीचर

नई हुंडई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में सफर के दौरान कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाएंगे। इस कार में आपको 8 इंच की टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाएगी। ये कार नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, जैसे कई अन्य फीचर के साथ आएगी। इस कार में आपको मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो और रियर पार्किंग कैमरा भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

Exter CNG
Exter CNG

हुंडई कंपनी की इस नई आई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह एक पावरफुल इंजन है, जो की अपने माइलेज के लिए जाना जाता है। इस कार में आपको 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको दो इंटीग्रेटेड CNG टैंक देखने को मिल जायेंगे, जो की इस कार में कंबाइन 60 लीटर की कैपेसिटी देते है। इस कार में आपको 27.1 km/kg की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
पावर83 PS
पीक टार्क114 Nm
CNG टैंकदो इंटीग्रेटेड CNG टैंक, कैपेसिटी 60 लीटर
माइलेज27.1 km/kg

किफायती कीमत

हुंडई की नई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर भारत के अंदर तीन आकर्षक वैरिएंट के विकल्प में देखने को मिल जाती है : S, SX और SX नाइट एडिशन। हुंडई कंपनी हमेशा से ही अपनी हर एक कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कार को भी हुंडई ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

यह भी देखिए: अब आप भी आसानी से खरीद सकते हैं Bajaj की नई CNG मोटरसाइकिल, जानिए क्या रहेगा EMI प्लान

Leave a Comment