Royal Enfield Guerrilla 450
रॉयल एनफील्ड एक आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपने टाइमलेस्स डिज़ाइन और थुम्पिंग इंजन के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर 1893 से अपनी मोटरसाइकिलो को बेचती आरही है। भारतीय ग्राहकों के बिच इस कंपनी की क्लास्सिकली स्टाइल मोटरसाइकिल जैसे बुलेट और इंटरसेप्टर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। बदलते और बढ़ते वक्त को देख, अब रॉयल एनफील्ड ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस नई बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 है।
आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 भारतीय मार्किट में मॉडर्न और रेट्रो डिज़ाइन के अनोखे ब्लेंड के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल LED हेडलैंप दिए गए है, ज की इस बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक की झलक दिखती है। इस बाइक में आपको 11 लीटर का टेयरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक शार्प लाइन के साथ आती है, जो की रेडियेटर श्राउड और साइड पैनल को कंटेम्पररी टच देती है। इस बाइक में आपको सिंगल पीस सीट देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर
मॉडर्न फीचर की बात की जाए, तो रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 न केवल एक स्टाइलिश मशीन है, बाकि अपने स्टाइल के साथ साथ अपने मॉडर्न फीचर का भी अच्छा प्रदर्शन करती है। इस बाइक में आपको पहले से भी ज्यादा एडवांस इंटरफ़ेस देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फुल कलर TFT डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की ऑप्शनल ट्रिप्पेर नेविगेशन पोड के साथ आता है। इस बाइक में आपको फुल LED लाइटिंग भी देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 में आपको हिमालयन मोटरसाइकिल के प्लेटफार्म पे आधारति 450 cc का इंजन देखने को मिल जाता है। जो की इस बाइक को 8000 rpm पे 40 hp की पावर और 5500 rpm पे 40 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है। इस बाइक में आपको पावर और एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 30 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। यह बाइक फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आती है।
प्रकार | विशेषताएँ |
---|---|
इंजन | 450 cc |
पावर | 40 hp @ 8000 rpm |
टॉर्क | 40 Nm @ 5500 rpm |
माइलेज | 30 kmpl |
सस्पेंशन | फ्रंट – टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर – मोनोशॉक |
किफायती कीमत
रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 भारतीय मार्किट के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आई है। इस बाइक में आपको पावर, परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अपने सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प बनता है। इस बाइक की कीमत को भी रॉयल एनफील्ड ने बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव रखा है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
यह भी देखिए: 19 जुलाई को लांच होगी Tata की सबसे प्रीमियम Curvv SUV, जानिए क्या रहेगी कीमत