Bajaj की पावरफुल 220cc बाइक का नया मॉडल हुआ लांच, जानिए नई कीमत

Bajaj की नई 2024 पल्सर 220F

बजाज की पल्सर एक आइकोनिक मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज के अंदर आपको परफॉरमेंस और डियूराबिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस सीरीज एक अंदर अभी हाल ही में 2024 की नई पल्सर 220F लांच हुई है। इस बाइक में आपको अब आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया फीचर, रिफाइंड परफॉरमेंस और आकर्षक स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। इस नई पल्सर 220F में बजाज ने इसके कोर स्ट्रेंथ को साथ रखते हुए इसमें कुछ नए मॉडर्न फीचर जोड़े है।

बजाज ऑटो भारत के अंदर एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और लौ मैंटेनस के लिए जानी जाती है। बजाज ऑटो की शुरुवात 1944 में हुई थी। इस कंपनी का मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग में बहुत ही पुराना इतिहास रहा है। बजाज ऑटो ने अपनी पल्सर सीरीज को 2001 में लांच किया था। और बजाज पल्सर 220F इस सीरीज में एक लीजेंडरी मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों बजाज की नई 2024 पल्सर 220F है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 पल्सर 220F
2024 पल्सर 220F

बजाज की नई 2024 पल्सर 220F में आपको मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको कुछ नए कॉस्मेटिक टच देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से शार्प और कंटेम्पररी बनते है। इस बाइक में आपको नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी देखने को मिल जाता है, जो की पुराने सेमि दिइग्तल यूनिट की जगह पे दिया गया है। इस बाइक में आपको कुछ नए आकर्षक ग्राफ़िक भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को मॉडर्न लुक देते है। साथ ही अब इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, UBS चार्जिंग पोर्ट, SMS या कॉल अलर्ट जैसे फीचर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 पल्सर 220F
2024 पल्सर 220F

2024 की पल्सर 220F में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 220 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड DTS Fi इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 20.4 PS की पावर को 8500 rpm पे और 18.55 Nm के पीक टार्क को 7000 rpm पे पैदा करता है । इस इंजन को इसकी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। इस बाइक में आपको 40 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 5 स्पीड का गियर बॉक्स और 125 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

पैरामीटरविवरण
बाइक2024 की पल्सर 220F
इंजन टाइपसिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड DTS Fi
इंजन क्षमता220 cc
पावर20.4 PS @ 8500 rpm
टॉर्क18.55 Nm @ 7000 rpm
माइलेज40 kmpl
गियर बॉक्स5 स्पीड
टॉप स्पीड125 Kmph

किफायती कीमत

बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे आने वाली मोटरसाइकिल देने के लिए जानी जाती है। बजाज की नई 2024 पल्सर 220F को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा अग्रेसिव कीमत पे लांच किया गया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,40,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। बजाज 220F एक वर्थी सक्सेसर है, जो की पल्सर सीरीज की लिगेसी को आगे बढ़ती है। अगर आप भी एक नई कम्यूटर स्पोर्ट मोटरसाइकिल की तलाश में है, तो आपके लिए यह बाइक एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

यह भी देखिए: Jeep ने लांच किया अपनी ऑफ-रोड SUV Wrangler का नया मॉडल, जानिए नई कीमत

Leave a Comment