Toyota की सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी मिलेगी अब और भी किफायती कीमत व EMI प्लान पर

Toyota की नई rumion

टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। टोयोटा दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ने भारत के अंदर अपनी नई rumion को अगस्त 2023 में लांच किया था। इस कार को भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। rumion एक 7 सीटर MUV है, जो की फॅमिली व्हीकल के तौर पे भारत में लाइ गई है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन, मॉडर्न फीचर और अच्छी परफॉरमेंस का मेल देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा rumion
टोयोटा rumion

टोयोटा की नई rumion में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को प्रीमियम फील देता है। इस में आपको फ्रंट में बोल्ड ग्रिल क्रोम के एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलैंप भी दिया गए है। इसके अलावा इस कार में आपको क्लीन और मॉडर्न साइड प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको रियर में स्टाइलिश टेल लाइट और स्कूलपतेड़ बम्पर देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को बैलेंस और कंटेम्पररी लुक देता है।

इस कार में आपको आरामदायक और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको तीन रौ सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है। साथ ही इस कार में आपको बढ़िया लेगरूम और हेडरूम देखने को मिल जाता है। इस कार में सीट के लिए प्रीमियम फैब्रिक को इस्तेमाल में लिया गया है। इस कार में आपको क्लीन लेआउट वाला यूजर फ्रेंडली इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कप होल्डर, डोर पॉकेट और बड़ी बूट स्पेस देखने को मिल जाती है। साथ ही इस कार में आपको एयर बैग्स, ABS, EBD और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

टोयोटा rumion
टोयोटा rumion

टोयोटा rumion में आपको 1.5 लीटर का K सीरीज इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस देता है। इस इंजन को इस कार में दो वैरिएंट में दिया गया है : पेट्रोल वर्शन जो की 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क देता है और CNG वर्शन, जो की 87 PS की पावर और 136 Nm का पीक टार्क देता है। इस कार में आपको दोनों ही इंजन वैरिएंट में 5 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखें को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको पेट्रोल में 20.11 kmpl से 20.51 kmpl तक की माइलेज और CNG में 26.11 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरपेट्रोल वेरिएंटCNG वेरिएंट
इंजन1.5 लीटर K सीरीज1.5 लीटर K सीरीज
पावर (PS)10387
पीक टार्क (Nm)137136
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड आटोमेटिक5 स्पीड मैन्युअल / 6 स्पीड आटोमेटिक
माइलेज20.11 – 20.51 (kmpl)26.11 (km/kg)

किफायती कीमत

टोयोटा rumion को भारतीय मार्किट में एक कमपेल्लिंग विकल्प के रूप में लाया गया है, जिसमे की आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार को टोयोटा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। टोयोटा rumion की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.44 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13.73 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI (5 साल, 10% ब्याज)
रुमियन एस₹ 10.44 लाख₹ 2.09 लाख₹ 18,344
रुमियन एस सीएनजी₹ 11.39 लाख₹ 2.28 लाख₹ 19,823
रुमियन जी₹ 11.60 लाख₹ 2.32 लाख₹ 20,202
रुमियन एस एटी₹ 11.94 लाख₹ 2.39 लाख₹ 20,752
रुमियन वी₹ 12.33 लाख₹ 2.47 लाख₹ 21,301
रुमियन वी एटी₹ 13.73 लाख₹ 2.75 लाख₹ 23,796

यह भी देखिए: Bajaj की पावरफुल 220cc बाइक का नया मॉडल हुआ लांच, जानिए नई कीमत

Leave a Comment