Jeep की नई 2024 रैंगलर फेसलिफ्ट
जीप एक जानी मानी लीडिंग अमेरिकन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में stellantis की ही सब ब्रांड है। जीप कंपनी को ग्लोबल मार्किट में ऑफ रोड व्हीकल के लिए 80 सालो से लीडर माना जा रहा है। जीप कंपनी की रैंगलर इस कंपनी की एक फ्लैगशिप SUV है, जो की अपनी रुग्गड़ परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर जीप कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी इस कार के नए फेसलिफ्टेड मॉडल को लांच किया है। इस कार में आपको जीप का वही आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आता है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

2024 की जीप रैंगलर में आपको बोक्सी silhouette देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको गोल हेडलाइट दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको कुछ सटल अपडेट भी देखें को मिल जाते है, जो की इस कार के लुक को एनहान्स करते है। इस कार में आपको नई फ्रंट ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की पूरी तरह से ब्लॉकेड आउट है और पुरानी ग्रिल से थोड़ी बड़ी है। इस कार में आपको इसके एक वैरिएंट में 18 इंच के ब्लॉकेड आउट एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको ट्रडीटोनाल ऐन्टेना के जगह पे अब गोरिल्ला गिलास विंडशील्ड में एम्बेडेड एंटीना देखने को मिल जाता है।
मॉडर्न फीचर
नई 2024 की जीप रैंगलर में आपको इसके केबिन में बहुत ही बड़ा अपग्रेड देखने को मिल जाता है। इस कार में अब आपको देशबोड लेआउट में पहले से भी बढ़िया एर्गोनॉमिक और मॉडर्न फील देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 12.3 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। इस कार में आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है । इस कार में पावर सीट देखने को मिल जाती है, जिसको की 12 तरीको से एडजस्ट किया जा सकता है। नई 2024 जीप रैंगलर में आपको फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग और अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस

नई 2024 जीप रैंगलर में आपको अनेक प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको 3.6 लीटर का V6 इंजन दिया गया है, जो की इस कार में 285 hp की पावर और 352.39 nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही इस कार में आपको एक और इंजन का विकल्प देखने को मिल जाता है, जो की 2 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन है। इस इंजन में आपको 270 hp की पावर और 399.97 Nm का पीक टार्क दिया गया है। अगर इस कार के टॉप वैरिएंट की बात की जाये, तो उसमे आपको 260 hp की पावर और 599.19 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस कार के सारे ही इंजन विकल्प में आपको 8 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा।
इंजन विकल्प | पावर (hp) | पीक टार्क (Nm) | ट्रांसमिशन |
---|---|---|---|
3.6 लीटर V6 | 285 | 352.39 | 8 स्पीड आटोमेटिक |
2 लीटर टर्बो चार्ज | 270 | 399.97 | 8 स्पीड आटोमेटिक |
टॉप वैरिएंट | 260 | 599.19 | 8 स्पीड आटोमेटिक |
किफायती कीमत
2024 की जीप रैंगलर को भारत के अंदर जीप कंपनी ने अभी हाल ही में लांच किया है। जीप कंपनी भारतीय मार्किट में एक प्रीमियम ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। जीप कंपनी की रैंगलर SUV इस कंपनी की फ्लैगशिप SUV है। इस कार को जीप ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹67.65 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹71.65 लाख रुपए एक्स शौरूम तक जाती है। अगर आप इस वक्त एक नई रुग्गड़ SUV की तलाश में है, तो जीप की रैंगलर आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
यह भी देखिए: 550Km रेंज के साथ Mahindra लांच करेगा अपनी बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUV