TVS की पावरफुल 125cc बाइक अब मिलेगी मात्र ₹4,300 की EMI पर

TVS रेडर 125

TVS रेडर 125 भारत के अंदर एक जानी मानी लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस बाइक को TVS मोटर नमक कंपनी ने बनाया है। TVS मोटर एक भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जिसकी शुरुवात 1978 में हुई थी। इस कंपनी ने भारत के अंदर कुछ को एक मार्किट लीडर के तौर पे इस्थापित कर लिया है। TVS कंपनी की मोटरसाइकिल को उनकी परफॉरमेंस, रिलायबिलिटी और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के लिए पसंद किया जाता है। भारत के अंदर TVS की raider 125 भी अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस के चलते इतनी पसंद की जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रेडर 125
TVS रेडर 125

TVS की नई रेडर 125 में आपको अनोखा स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कम्यूटर मोटरसाइकिल को अपने सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिल से विभिन बनता है। इस बाइक में आपको शार्प, एंगुलर फायरिंग देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक और मस्कुलर हेडलैंप भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक एग्रेसिव लुक के साथ आती है। इस बाइक में आपको स्प्लिट सीट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी फील देता है। भारत के अंदर TVS ने अपनी इस बाइक को कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

मॉडर्न फीचर

TVS रेडर 125
TVS रेडर 125

TVS की नई रेडर 125 में आपको ऐसे फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कम्फर्ट और कन्वेनैंस दोनों को ही बढ़ाते है। इस बाइक में आपको सेगमेंट का पहला रिवर्स LCD डिजिटल क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जी सारी ही जरुरत की जानकारी को दिखता है। इस बाइक में आपको इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और गियर पोजीशन जैसी जानकरी देखने को मिल जाती है। इस बाइक के टॉप वैरिएंट में आपको smartXonnect सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की आपके स्मार्टफोन को आपकी बाइक से ब्लूटूथ दवारा जो देता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS की रेडर 125 मोटरसाइकिल में आपको 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक एयर कूल्ड BS6 इंजन है। यह इंजन इस बाइक में 7500 rpm पे 11.2 bhp की पावर और 6000 rpm पे 11.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 56.7 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। TVS रेडर में दिया गया इंजन, अपनी रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए ही जाना जाता है। इस बाइक में आपको 100 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

TVS की नई रेडर 125 को इस कंपनी ने भारतीय मार्किट में चार आकर्षक वैरिएंट में लांच किया है : ड्रम, डिस्क, सुपर स्क्वाड एडिशन और SmartXonnect। इस बाइक को TVS कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹97,054 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,06,573 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप भी एक नई स्पोर्ट कम्यूटर मोटरसाइकिल लेने वाले है, तो आपके लिए यह बाइक एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वेरिएंटकीमत ( एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (एक्स-शोरूम का 20%)EMI (9% वार्षिक ब्याज, 2 साल की अवधि)
Raider 125 सिंगल सीट – डिस्क₹ 97,054₹ 19,411₹ 4,324
Raider 125 डिस्क₹ 97,998₹ 19,599₹ 4,358
Raider 125 सुपर स्क्वाड एडिशन₹ 1,01,160₹ 20,232₹ 4,522
Raider 125 स्मार्टएक्सकनेक्ट₹ 1,06,573₹ 21,315₹ 4,773

यह भी देखिए: 520Km रेंज के साथ Tata Curvv EV होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment