Volkswagen Virtus अब मिलेगी इतनी आसान कीमत और किफायती EMI प्लान पर

Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus एक सेडान कार है, इस कार को भारतीय मार्किट में मार्च 2022 में वॉक्सवैगन दवारा लांच किया गया था। वॉक्सवैगन एक जर्मन कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी हमेशा से ही भारतीय मार्किट में अपनी पेप्पी परफॉरमेंस और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की वीरतुस एक शानदार सेडान कार है, जिसमे की आपको क्वालिटी इंजीनियरिंग और एक्सपेक्टीवाल ड्राइविंग डायनामिक देखने को मिल जाता है। यह कार वॉक्सवैगन की ब्रांड लिगेसी को भारतीय मार्किट में और भी आगे ले लगाई है। आइये जानते है की क्यों वॉक्सवैगन की वीरतुस है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन वीरतुस
Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus में आपको स्लीक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार के सोफिसीकेशन को दिखायेगा। इस कार में आपको फ्रंट में सिग्नेचर वॉक्सवैगन ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लैट्स के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार में आपको फ्लोइंग लाइन पूरी ही बॉडी में देखने को मिल जाती है, जो की स्कूलपतेड़ टेल लाइट के साथ मिल के इस कार डायनामिक प्रजेंस देती है। इस कार को भारत के अंदर 8 आकर्षक रंगो के विकल्प में निकला गया है।

मॉडर्न फीचर

Volkswagen Virtus में आपको कई सारे फीचर लोडेड देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के ड्राइविंग अनुभव और पैसेंजर कम्फर्ट को बढ़ाते है । इस कार में आपको प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की हाई क्वालिटी मटेरियल का और क्लटर फ्री लेआउट का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इस कार में आपको ड्राइवर कॉकपिट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का भी सपोर्ट दिया गया है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और अडजस्टेबल सीट जैसे फीचर भी देखे को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन वीरतुस
Volkswagen Virtus

Volkswagen Virtus में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है :1 लीटर का TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन। जहा पे की इस कार का 1 लीटर वाला इंजन इस कार में 115 Hp की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । वही इस कार का 1.5 लीटर वाला इंजन इस कार में 150 Hp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प दोनों ही इंजन विकल्प के साथ दिया गया है। इस कार में आपको 18.12 kmpl से लेके 20.08 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

विशेषतामान
इंजन विकल्प1 लीटर TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल, 1.5 लीटर TSI टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर (Hp)1 लीटर – 115, 1.5 लीटर – 150
टॉर्क (Nm)1 लीटर – 178, 1.5 लीटर – 250
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक
माइलेज (kmpl)18.12 से 20.08

किफायती कीमत

Volkswagen Virtus ने भारतीय मार्किट के अंदर अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार को भी भारत के अंदर वॉक्सवैगन ने बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.56 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.41 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप एक नई कॉम्पैक्ट सेडान कार लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए वॉक्सवैगन की वीरतुस एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

वैरिएंटकीमत (रु)डाउन पेमेंट (20%)EMI (5 वर्ष, 10% ब्याज)
कम्फर्टलाइन (MT)11,56,0002,31,20025,433
हाईलाइन (MT)13,58,0002,71,60029,742
हाईलाइन (AT)14,88,0002,97,60032,548
टॉपलाइन (MT)15,28,0003,05,60033,425
टॉपलाइन ES (MT)15,60,0003,12,00034,131
टॉपलाइन साउंड एडिशन (MT)15,80,0003,16,00034,444
टॉपलाइन (AT)16,58,0003,31,60036,333
जीटी DSG16,62,0003,32,40036,406
टॉपलाइन AT ES16,85,0003,37,00036,813
टॉपलाइन साउंड एडिशन (AT)17,05,0003,41,00037,220
जीटी प्लस (MT)17,28,0003,45,60037,627
जीटी प्लस एज (AT)17.48,0003,49,60038,034
जीटी प्लस ES (MT)17,60,0003,52,00038,441
जीटी प्लस एज ES (AT)17,80,0003,56,00038,847
जीटी प्लस एज मैट (AT)17.86,0003,57,20038,920
जीटी प्लस DSG18,83,0003,76,60041,239
जीटी प्लस एज DSG19,03,0003,80,60041,646
जीटी प्लस DSG ES19,15,0003,83,00041,853
जीटी प्लस एज DSG ES19,35,0003,87,00042,260
जीटी प्लस एज मैट DSG (टॉप मॉडल)19,41,0003,88,20042,337

यह भी देखिए: 550Km रेंज के साथ Mahindra जल्द भारत में लांच करेगी नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment