अब Citroen भारत में लांच कर सकती है अपनी नई SUV, सबसे कम कीमत और ज्यादा फीचर

Citroen की नई बेसाल्ट SUV

Citroen एक आइकोनिक फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपने बोल्ड डिज़ाइन और कम्फर्ट को लेके कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर अभी कुछ समय पहले ही आई है। सूत्रों दवारा मिली जानकारी के अनुसार सिट्रोएन कंपनी अब भारत के अंदर अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, भारतीय मार्किट में अपनी नई कूप स्टाइल SUV कार को लांच कर सकती है।

इस कार का नाम सिट्रोएन बेसाल्ट होगा। इस कार में आपको स्लीक स्टाइल और कूप का दयनामिस्म देखने को मिल सकता है। सिट्रोएन कंपनी का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। यह कंपनी की शुरुवात 1919 में हुई थी। यह ब्रांड लगातार इनोवेटिव डिज़ाइन और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट में अपनी सीमाओं को तोड़ती आरही है। उम्मीद है की सिट्रोएन की नई आने वाली बेसाल्ट भी एहि ट्रेडिशन को निभाएगी।

आकर्षक डिज़ाइन

बेसाल्ट SUV
बेसाल्ट SUV

सिट्रोएन की नई आने वाली बेसाल्ट SUV में आपको कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिल सकता है, जो की बोल्ड और सोफिस्टिकेटेड दोनों ही होगा। इस कार के नाम की प्रेरणा वॉलकनिक रॉक बेसाल्ट से ली गई है। यह पत्थर अपनी मजबूती और रेसिलिएंस के लिए जाना जाता है। और इस पत्थर की एहि खूबी इस कार में भी आपके इसके इम्पोसिंग स्टान्स और मुसुक्लर लाइन के कारण देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफलाइन, कूप के चरक्टेरिसिटक और स्पोर्टी एलेगन्स का टच देखने को मिले ऐसी उम्मीद की जा रही है।

मॉडर्न फीचर

सिट्रोएन कंपनी हमेशा से ही अपने पैसेंजर कम्फर्ट के लिए जानी जाती है। सूत्रों के अनुसार इस कंपनी की नई आने वाली बेसाल्ट में भी पैसेंजर के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा जायेगा। इस कार में आपको बढ़िया लेग रूम और हेड रूम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको प्लुष उपहोल्स्टरी और इनोवेटिव सस्पेंशन सिस्टम भी मिल सकता है, जो की इस कार में स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव देगा। इस कार में आपको यूजर फ्रेंडली इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और ड्राइवर असिस्टेंस सुइट जैसे फीचर मिल सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

बेसाल्ट SUV
बेसाल्ट SUV

सिट्रोएन की नई आने वाली बेसाल्ट में आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। इस कार को टाटा कर्व से टक्कर लेने के लिए बनाया जायेगा। इसका मतलब है की यह कार भारत के अंदर IC इंजन और EV दोनों ही पॉवरट्रेन के विकल्प में आ सकती है। इस कार के IC इंजन वाले पावरट्रैन में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार यह वही इंजन है, जो की C3 और C3 ऐरक्रॉस में इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन इस कार में 110 PS की पावर और 190 Nm का पीक टार्क दे सकता है। इस कार के EV वैरिएंट को सिट्रोएन 2025 तक भारत के अंदर लांच कर सकती है।

पॉवरट्रेन का प्रकारIC इंजनEV
इंजन की विशेषता1.2 लीटर, तीन सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल
पावर (PS)110
टॉर्क (Nm)190
लॉन्च की संभावना2025 तक2025 तक

किफायती कीमत

सिट्रोएन कंपनी अभी भारत के अंदर नई कंपनी है, अपना मार्किट शेयर बढ़ाने के लिए यह कंपनी इस वक्त अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच करि है। सिट्रोएन की नई बेसाल्ट SUV को यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच कर सकती है।

इस कार के लांच तिथि या कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹15 लाख रुपए तक जा सकती है।

यह भी देखिए: TVS की पावरफुल 125cc बाइक अब मिलेगी मात्र ₹4,300 की EMI पर

Leave a Comment