नए TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आएगा कितना खर्च? जानिए पूरी कीमत

TVS की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी को भारत में इनोवेशन और क्वालिटी के लिए बहुत पसंद किया जाता है। TVS मोटर कंपनी असल में TVS ग्रुप की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड को देख TVS मोटर ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपने कदम रखे है। TVS कंपनी की iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में TVS मोटर के सस्टेनेबिलिटी और एडवांसिंग टेक्नोलॉजी के कमिटमेंट को दर्शाती है। इन्ही सब चीज़ो के कारण ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर एंथोसिएस्ट की पहेली पसंद बानी हुई है। अगर आप भी इस वक्त भारत में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। एक ऐसी स्कूटर जिसमे आपको अच्छा डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर सब मिले तो आपके लिए TVS iQube एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS iQube
iQube

TVS iQube में आपको मॉडर्निटी और फंक्शनलिटी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर रोबोटिक एस्थेटिक के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्मूथ लाइन और एयरोडायनामिक कंटूर देखने को मिल जाता है। TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर को TVS मोटर ने भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। iQube में आल LED लाइटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर को मॉडर्न लुक देता है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS iQube
iQube

TVS कंपनी की नई iQube में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन प्रकार के बैटरी विकल्प में आती है : 2.2Kwh, 3.4 Kwh और 5.1 Kwh। इस स्कूटर में आपको बैटरी विकल्प अनुसार 75km से लेके 150 km तक की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। वही इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें आपको 82 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 2 घंटे से लेके 4 घंटे 18 मिनट तक में वैरिएंट अनुसार 0 से 80% तक चार्ज कर पाएंगे।

विशेषताविवरण
बैटरी विकल्प2.2Kwh, 3.4Kwh, 5.1Kwh
रेंज (सिंगल चार्ज पर)75 km से 150 km
टॉप स्पीड82 kmph
चार्जिंग समय (0-80%)2 घंटे से 4 घंटे 18 मिनट (वैरिएंट अनुसार)

कीमत और बैटरी रिप्लेसमेंट

TVS iQube TVS मोटर कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये एक प्रैक्टिकल फॅमिली इलेक्टिक स्कूटर है। भारत के अंदर अपने सेगमेंट में ये स्कूटर कई समय से बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर बानी हुई है। TVS मोटर ने अपनी इस स्कूटर को भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹97,299 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वही इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट की बात करे तो उसकी कीमत स्कूटर की 50% तक चली जाती है। कुछ सूत्रों अनुसार iQube में बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्चा ₹56,613 से लेके ₹70,766 रुपए तक वैरिएंट अनुसार आता है।

Leave a Comment