49Km/l माइलेज के साथ Yamaha ने मार्किट में उतारी पावरफुल स्कूटर, मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

यामाहा की नई RayZR Street Rally

यामाहा मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की टू व्हीलर को उनके आकर्षक डिज़ाइन, परफॉरमेंस और मॉडर्न जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। यामाहा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई अपडेटेड 2024 RayZR Street Rally को लांच किया है। ये स्कूटर सिटी कम्यूटिंग और छोटी अडवेंचरउस रडिंग के लिए बनाई गई है । आइए जानते है की क्यों है ये स्कूटर भारतीय मार्किट में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

RayZR Street Rally
RayZR Street Rally

2024 यामाहा RayZR Street Rally में आपको एग्रेसिव और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर मॉडर्न और फंक्शनल एलिमेंट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको वाइब्रेंट साइबर ग्रीन रंग का एक विकल्प देखने को मिल जाता है जो इस स्कूटर को मार्किट में मौजद सभी स्कूटर से अलग बनता है। इसके अलावा ये स्कूटर मैट ब्लैक और आइस फ्लू वर्मिलिओन विकल्प में भी आती है। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और स्ट्रीमलाइन कंटूर बॉडी देखने को मिल जाती है।

यामाहा की ये स्कूटर स्लीक मेटल प्लेट्स और ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ आती है। ये टायर इस स्कूटर को रुग्गड़ और रोबस्ट करैक्टर डिज़ाइन दिए है। RayZR Street Rally में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। ये क्लस्टर राइड से जुडी सभी प्रकार की जरुरी जानकारी को दिखाता है । इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट, DRLs और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। ये LED लाइटिंग सिस्टम RayZR Street Rally को मॉडर्न लुक देने में मदद करता है ।

दमदार परफॉरमेंस

RayZR Street Rally
RayZR Street Rally

यामाहा की नई 2024 RayZR Street Rally में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 125 cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल करती है। इस दमदार इंजन के कारण RayZR Street Rally में आपको 8.2 PS की पावर 6500 rpm पे और 10.3 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर CVT गियरबॉक्स के साथ आती है । इसमें आपको 21 लीटर की बढ़िया अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशना और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार125 cc एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन
पावर8.2 PS @ 6500 rpm
पीक टॉर्क10.3 Nm @ 5000 rpm
गियरबॉक्सCVT गियरबॉक्स
अंडर सीट स्टोरेज21 लीटर
सस्पेंशन (फ्रंट)टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
सस्पेंशन (रियर)मोनोशॉक सस्पेंशन

क्या है कीमत

यामाहा की नई 2024 RayZR Street Rally इस वक्त नए अपडेट के साथ अपने सेगमेंट में एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यामाहा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई RayZR Street Rally के साथ भी ऐसा ही किया है। ये स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही आकर्षक कीमत पे लांच की गई है। RayZR Street Rally की कीमत मत्र ₹98,130 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

Leave a Comment