इतनी सस्ती कीमत पर लांच हुआ 100Km रेंज वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, Vegh S60

Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Vegh एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। ये कंपनी इस वक्त भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में बहुत ही पसंद की जा रही है। इस कंपनी ने अपने इनोवेटिव डिज़ाइन के कारण सभी ग्राहकों और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर एंथोसिएस्ट का ध्यान अपनी ओर कीचा है। Vegh कंपनी की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत में बहुत ही चर्चा में है। इस स्कूटर का नाम Vegh S60 है। आइये जानते है की क्यों Vegh S60 है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Vegh S60
Vegh S60

Vegh S60 में आपको स्ट्राइकिंग और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर रोबस्ट फ्रेम के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्लीक लाइन देखने को मिल जाती है जो इस स्कूटर में विसुअल अपील बढ़ाने के साथ साथ इसको एयरोडायनामिक भी बनती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइट वेगतः स्ट्रक्चर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया एफिशिएंसी और हैंडलिंग देखने को मिल जाती है।

इसके अलावा S60 में आपको LED लाइटिंग सिस्टम भी दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इस स्कूटर में आपको इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है। ये डिस्प्ले इस स्कूटर में स्पीड, बैटरी लेवल और राइड मोड़ जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ड्यूल ड्रम के साथ आती है। जिसके कारण इसमें पको बढ़िया स्टोप्पिंग पावर देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Vegh S60
Vegh S60

Vegh S60 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.1 kwh की बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस लिथियम आयन बैटरी के कारण S60 में आपको 65 km से लेके 100 km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है। Vegh की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप मत्र 3.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है । ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 58 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी क्षमता2.1 kWh लिथियम आयन बैटरी
रेंज65 से 100 km(वैरिएंट अनुसार)
चार्जिंग समय0 से 80% तक चार्जिंग में 3.5 घंटे
टॉप स्पीड58 kmph

क्या है कीमत

Vegh S60 इस वक्त भारत के अंदर अपने सेगमेंट में अपने एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर में आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ अच्छी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक बैलेंस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए Vegh S60 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹99,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI (मासिक)
Vegh S60 Beta₹99,000₹19,800₹1,663
Vegh S60 STD₹1,20,000₹24,000₹2,016

Leave a Comment