अब मात्र ₹1.60 लाख की किफायती डाउन पेमेंट पर मिलेगी नई Honda Amaze गाडी – देखिए पूरा प्लान

हौंडा कंपनी की सबसे लोकप्रिय सेडान कार

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत चर्चा में है। इस कंपनी ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी नई Amaze को लांच किया है। ये नई जनरेशन Amaze असल में अब पहले से भी ज्यादा आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर के साथ आती है। ये कार पहले भी भारत के अंदर अपने सेगमेंट की एक रिलाएबल और आरामदायक राइड देने वाली सेडान मानी जाती थी।

अब अपडेटेड मॉडल में आपको पहले से भी बेहतर राइड का अनुभव देखने को मिल जाता है। हौंडा कंपनी की ये नई Amaze कार क्वालिटी और इनोवेशन के प्रति इस कंपनी का कमिटमेंट दिखाती है। हौंडा कंपनी को उनकी शानदार इंजीनियरिंग और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है और एहि सब खुबिया नई Amaze में भी देखने को मिल जाती है। अगर आप इस समय अपने लिए एक नई सेडान की तलाश कर रहे है जो किफायती बजट में आरामदायक और रिलाएबल राइड का अनुभव दे तो आपके लिए हौंडा Amaze एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • ये कार आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है।
  • नई Amaze स्लीक LED हेडलाइट के साथ आती है।
  • इस कार में अच्छी सेफ्टी देने के लिए 6 एयर बैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर दिए गए है।

आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन

Smart Charging 11
हौंडा Amaze

Honda Amaze में आपको प्रोग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प लाइन और स्पोर्टी स्टान्स देखने को मिल जाता है। Amaze के फ्रंट में आपको बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये कार स्लीक LED हेडलाइट के साथ आती है। ये LED हेडलाइट इस कार में विजिबिलिटी को बढ़ाती है। Amaze में आपको मल्टी स्पोक एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है जो इस कार को स्पोर्टी लुक देते है।

19.46 kmpl तक की शानदार माइलेज

Smart Charging 12
हौंडा Amaze

नई हौंडा Amaze में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए इस कंपनी ने 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 90 PS की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । हौंडा की ये कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या CVT गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। इस कार के मैन्युअल वैरिएंट में आपको 18.65 kmpl की माइलेज और CVT में 19.46 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
पावर90 PS
पीक टार्क110 Nm
गियरबॉक्स विकल्प5 स्पीड मैन्युअल / CVT
मैन्युअल वैरिएंट माइलेज18.65 kmpl
CVT वैरिएंट माइलेज19.46 kmpl

मत्र ₹8 लाख रुपए की कीमत से शुरू

हौंडा की नई Amaze भारत में टाटा टैगोर, हुंडई Aura और मारुती Dzire से मुकाबला करती है। इस कार में अच्छी सेफ्टी देने के लिए 6 एयर बैग, ABS, EBD, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए है। Amaze भारत की पहेली सब कॉम्पैक्ट सेडान है जो ADAS के साथ आती है। इस कार को हौंडा ने भारत में बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और मत्र ₹10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI (₹)
Amaze V₹8,00,000₹1,60,000₹13,710
Amaze VX₹9,10,000₹1,82,000₹14,948
Amaze V CVT₹9,20,000₹1,84,000₹15,075
Amaze ZX₹9,70,000₹1,94,000₹16,244
Amaze VX CVT₹10,00,000₹2,00,000₹16,469
Amaze ZX CVT₹10,90,000₹2,18,000₹17,490

Leave a Comment