315Km रेंज के साथ अब Tata की इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी भारी डिस्काउंट के साथ

Tata Tiago EV

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में इस वक्त इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। Tata मोटर जो की एक लीडिंग और जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर है, वो इस इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में फोरेफरेंट पे खड़ी हुई है। टाटा मोटर की टिआगो EV भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है। इस कार को सितम्बर 2022 में लांच किया गया था। इस कार में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न व एडवांस टेक्नोलॉजी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को रोज़ के कम्यूट के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है।

आकर्षक डिज़ाइन

टिआगो EV
टिआगो EV

Tata टिआगो EV में आपको इंटरनल कंबस्शन इंजन वाले मॉडल कह ही silhouette देखने को मिल जाता है। हलाकि इस कार में आपको कुछ ऐसे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को गैसोलीन वाले वैरिएंट से अलग बनती है। इस कार में आपको सिग्नेचर टील ब्लू पेंट स्कीम देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको बंद ग्रिल दी गई है जो की हिडन चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है । इस कार में आपको LED DRLs देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को मॉडर्निटी का टच देते है।

मॉडर्न फीचर

Tata टिआगो EV में आपको एडवांस टेक्नोलॉजी की कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आता है। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको आटोमेटिक रेन सेंसिंग वाइपर और हेडलैंप भी दिए गए है। इस कार में आपको ड्यूल एयर बैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

टिआगो EV
Tata टिआगो EV

Tata टिआगो EV में आपको दो प्रकार के बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 19.2kWh और 24KWh। जहा पे इस कार में आपको 19.2 kwh वाले वैरिएंट में 61 PS की पावर और 110 NM का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के 24 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 75 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क दिया गया है। इस कार में आपको 250 km से लेके 315 Km तक की शानदार रेंज बैटरी के विकल्प अनुसार देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 119 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विकल्पबैटरी क्षमतापावर (PS)पीक टार्क (NM)रेंज (Km)टॉप स्पीड (kmph)
19.2 kwh19.2 किलोवॉट-घंटा61110250119
24 kwh24 किलोवॉट-घंटा75114315119

किफायती कीमत

टाटा की टिआगो EV भारत के अंदर इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में एक बढ़िए कॉम्पिटिटर के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन और शानदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टाटा की टिआगो EV को बढ़ते हुए इको कॉन्ससियस कार ग्राहकों के सेगमेंट को केटर करने के लिए बनाया गया है। इस कार को टाटा ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹7.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.89 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI (5 साल, 10% ब्याज दर)
XE MR₹7.99 लाख₹1,59,800₹14,242
XT MR₹8.99 लाख₹1,79,800₹16,133
XT LR₹9.99 लाख₹1,99,800₹18,024
XZ Plus LR₹10.89 लाख₹2,17,800₹19,915
XZ Plus LR ACFC₹11.39 लाख₹2,27,800₹20,706
XZ Plus Tech LUX LR₹11.39 लाख₹2,27,800₹20,706
XZ Plus Tech LUX LR ACFC (टॉप मॉडल)₹11.89 लाख₹2,37,800₹21,497

यह भी देखिए: 325km/h टॉप स्पीड के साथ Aston Martin ने लांच की सबसे पावरफुल सुपरकार

Leave a Comment