अब केवल ₹3,200 की EMI पर मिलेगा 125cc वाला TVS स्कूटर

TVS जुपिटर 125

TVS की जुपिटर 125 भारतीय स्कूटर मार्किट के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर को इसकी प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और मॉडर्न फीचर के लिए पसंद किया जाता है। इस स्कूटर को TVS मोटर नमक कंपनी दवारा बनाया गया है। TVS मोटर भारत के अंदर एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी गाड़ियों में इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। अगर आप भी उन लोगो में से है, जो की अपने लिए एक ऐसी रिलाएबल और एफ्फिसिएंट स्कूटर की तलाश कर रहे है। जो की आपके रोज़ के कम्यूट में आपका साथ दे, तो आपके लिए TVS की नई jupiter 125 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS जुपिटर 125
TVS जुपिटर 125

TVS की नई जुपिटर 125 में आपको स्टाइलिश और प्रोग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको नियो मैस्कुलिन स्कूलपतिंग क्रोम की हाईलाइट के साथ देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देती है। इस स्कूटर में आपको सिग्नेचर LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को मॉडर्निटी का टच देती है। इस स्कूटर में आपको डायमंड कट एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर के विसुअल एप्पल को बढ़ाते है। इस स्कूटर को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विक्लप में लांच किया गया है, जैसे की : indiblue, डौन ऑरेंज, प्रिस्टिन वाइट, टाइटेनियम ग्रे और मैट कॉपर bronze।

मॉडर्न फीचर

TVS की जुपिटर 125 में आपको ऐसे कई सारे एडवांस फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कम्फर्ट और कन्वेनिन्स को बढ़ती है। इस स्कूटर में आपको smartxonnect का फीचर भी देखने को मिल जाता है, जो की आपके स्मार्टफोन को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से कनेक्ट कर, टर्न बाए टर्न नेविगेशन, राइड स्टेटिस्टिक्स, जिओ फेंसिंग अलर्ट और स्कूटर लाइव लोकेशन जैसे फीचर देता है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS जुपिटर 125
TVS जुपिटर 125

TVS की नई जुपिटर 125 में आपको 124.8 cc का एयर कूल्ड BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 8.04 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । TVS जुपिटर 125 में दिया गया इंजन अपनी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। इस स्कूटर में आपको 50 kmpl की बढ़िया माइलेज देखें को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। TVS जुपिटर 125 में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन124.8 cc, एयर कूल्ड BS6 कॉम्पलाइंट
पावर (bhp)8.04
पीक टार्क (Nm)10.5
माइलेज (kmpl)50
टॉप स्पीड (kmph)90
सस्पेंशनफ्रंट – टेलीस्कोपिक, रियर – मोनोशॉक

किफायती कीमत

TVS जुपिटर 125 एक शानदार स्कूटर है। यह स्कूटर उन लोगो के लिए बनाई गई है, जो की अपने लिए एक रिच, आरामदायक और फ्यूल एफ्फिसिएक्ट स्कूटर की तलाश कर रहे हो । इस स्कूटर को भारत के अंदर TVS मोटर ने बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹85,573 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,070 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (20%)ऋण राशिकालवार्षिक ब्याज दरEMI (प्रति माह)
Jupiter 125 Drum – Steel Wheel₹ 85,573₹ 17,114₹ 68,4592 वर्ष10%₹ 3,251
Jupiter 125 Drum – Alloy Wheel₹ 87,865₹ 17,573₹ 70,2922 वर्ष10%₹ 3,341
Jupiter 125 Disc – Alloy Wheel₹ 92,156₹ 18,431₹ 73,7252 वर्ष10%₹ 3,504
Jupiter 125 SmartXonnect₹ 99,070₹ 19,814₹ 79,2562 वर्ष10%₹ 3,761

यह भी देखिए: 315Km रेंज के साथ अब Tata की इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी भारी डिस्काउंट के साथ

Leave a Comment