Aston Martin Vantage
एस्टोन मार्टिन एक जानी मानी कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी लक्ज़री, परफॉरमेंस और टाइमलेस्स डिज़ाइन के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। यह एक ब्रिटिश मैन्युफैक्चरर है, जो की सुनहरे इतिहास के साथ आती है। इस कंपनी की गाड़ियों में हर एक कर्व इस कंपनी के रिच हेरिटेज को दर्शाता है। एस्टोन मार्टिन ने अभी हाल ही में भारत के अंदर पानी नई कार को लांच किया है।
इस नई कार का नाम एस्टोन मार्टिन वान्टेज है। यह एक टू सीटर स्पोर्ट कार है, जो की कई सालो से ड्राइवर्स को थ्रिलिंग राइड का अनुभव देती आरही है। 2018 में एस्टोन मार्टिन ने अपनी वान्टेज कार को नया डिज़ाइन दिया था। इस कार में अब आपको मॉडर्न अग्रेशन देखने को मिल जाता है साथ हे इस कार में आपको क्लासिक एलेगन्स भी दिया गया है।
आकर्षक डिज़ाइन
नई एस्टोन मार्टिन वान्टेज में आपको पहले से भी ज्यादा पावरफुल और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन लांगवेज देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको एग्रेसिव फ्रंट ग्रिल दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को डायनामिक करैक्टर देते है।
इस कार में आपको फ्लोइंग लाइन और स्कूलपतेड़ कर्व भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको रियर में भी शानदार डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको मस्कुलर हुन्छ और स्टाइलिश टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह कार भारत के अंदर 20 आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है।
मॉडर्न फीचर
एस्टोन मार्टिन की वान्टेज में आपको लुक्सुरियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की फिनस्ट मटेरियल से क्राफ्टेड होता है । इस कार में आपको सप्पल लेदर की सीट दी गई है, जो की इंट्रीकेट स्टिचिंग के साथ आती है। इस कार में आपको केबिन में ब्रूशेड एलुमिनियम एक्सेंट देखें क मिल जाता है, जो की इस कार को मॉडर्न एलेगन्स देता है । इस कार के अंदर आपको ड्राइवर सेंट्रिक कॉकपिट देखने को मिल जाता है, जो की ऑप्टीमल कण्ट्रोल और विजिबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। साथ ही इस कार में आपको बढ़िया इंफोटेनमेंट सिस्टम हाई रेसोलुशन की टच स्क्रीन के साथ देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
एस्टोन मार्टिन की वान्टेज एक पावरफुल कार है। इस कार में आपको 4 लीटर का ट्विन टर्बो चार्ज V8 इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 665 Hp की पावर और 800 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 100 kmph तक की रफ़्तार मत्र 3.4 सेकंड में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 325 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है । यह कार में आपको 8 स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में रेस्पॉन्सिव ड्राइविंग का अनुभव देता है।
प्रकार | विशेषता |
---|---|
इंजन | 4 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज V8 |
पावर | 665 Hp |
टार्क | 800 Nm |
0 से 100 kmph की रफ़्तार | 3.4 सेकंड |
टॉप स्पीड | 325 kmph |
ट्रांसमिशन | 8 स्पीड |
क्या है कीमत
एस्टोन मार्टिन एक लुक्सुरियस और प्रीमियम ऑटोमोबाइल ब्रांड है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको टॉप क्लास लक्ज़री और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिल जाता है । साथ ही इस कंपनी की गाड़ियों में आपको परफॉरमेंस की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। इसलिए एस्टोन मार्टिन की गाड़िया भारत में आपको एक प्रीमियम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कंपनी की यह नई एस्टोन मार्टिन वान्टेज भी भारत के अंदर मत्र ₹3.99 करोड़ रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कार का इस कीमत पे लांच होना, इसे अपने सेगमेंट में एक कॉम्पिटिटिव विकल्प बनता है।
यह भी देखिए: 200Km रेंज के साथ Honda Activa EV होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत