212Km रेंज के साथ मिलेगा देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत व EMI प्लान

Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल एनर्जी भारत के अंदर एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। ये इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर अपनी स्कूटर की शानदार परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त सिंपल एनर्जी की सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत चर्चा में है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस का बढ़िया बैलेंस देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों सिंपल One स्कूटर है भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर स्लीक, एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है। सिंपल one में आपको शार्प लाइन और स्मूथ कर्व देखने को मिल जाते है । ये स्कूटर में आपको किसी ट्रेडिशनल स्कूटर से अलग डिज़ाइन और लुक देखने को मिल जाता है। इस डिज़ाइन के कारण सिंपल One फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी दिखाई देती है साथ ही यह डिज़ाइन इस स्कूटर को मार्किट में मजूद सभी अन्य स्कूटर से अलग बनता है।

सिंपल One में एयरोडायनामिक फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर एग्रेसिव LED हेडलैंप के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर की बॉडी में सिंपल एनर्जी ने हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया है। जो इस स्कूटर को हल्का बनाने के साथ साथ इसमें डियूराबिलिटी भी लाता है। इस स्कूटर को भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। सिंपल एनर्जी के इस स्कूटर में 7 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया परफॉरमेंस देने वाली स्कूटर में से एक है। इस स्कूटर में सिंपल एनर्जी ने 5 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये बैटरी सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर को 212 km की रेंज सिंगल चार्ज में देदेती है। इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 8.5 Kw की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इस दमदार मोटर के चलते सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता5 kWh लिथियम आयन बैटरी
सिंगल चार्ज पर रेंज212 km
इलेक्ट्रिक मोटर की पावर8.5 kW
टॉप स्पीड105 kmph

क्या होगी कीमत

भारत के अंदर सिंपल One एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये स्कूटर लम्बी रेंज, अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। अगर आप भी भारत के अंदर इस वक्त अपने लिए एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है जो बढ़िया रेंज के साथ आये। तो आपके लिए सिंपल One इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया विकल्प रहेगी। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Simple Energy One Single Tone1,45,00025,0002,595
Simple Energy One Dual Tone1,50,00025,0002,678

Leave a Comment