नई पावरफुल TVS Apache RTR 160 V4 बाइक अब आपको मिलेगी इतने आसान EMI प्लान पर

TVS अपाचे RTR 160 4V

अगर आप इस वक्त अपने लिए एक एंट्री लेवल पावरफुल नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए TVS मोटर के तरफ से आने वाली अपाचे RTR 160 4V एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। TVS भारत के अंदर तीसरी सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी की टू व्हीलर अपनी परफॉरमेंस, स्टाइल और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है। भारत में TVS की अपाचे सीरीज अपनी पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। Apache RTR 160 4V में आपको अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है TVS अपाचे RTR 160 4V भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 12
TVS अपाचे RTR 160 4V

TVS की अपाचे RTR 160 4V में आपको कंटेम्पररी स्टाइल देखने को मिल जाता है। ये स्टाइल एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का बैलेंस लाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको एग्रेसिव लाइन और मस्कुलर प्रोपोरशन देखने को मिल जाता है। जो अपाचे RTR 160 4V को स्पोर्टी प्रजेंस देता है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में आपको अनोखी फुल LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। ये हेडलीगत ट्विन LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आती है। TVS अपाचे RTR 160 4V में दिए गया ये LED लाइटिंग सिस्टम न केवल इसमें विजिबिलिटी को बढ़ाता है बल्कि अग्रेसिव लुक भी देता है।

इसके अलावा ये मोटरसाइकिल शार्प टेल सेक्शन के साथ आती है। जहा आपको LED टेल लैंप देखने को मिल जाता है जो की इससे बोल्ड अपील देता है। TVS ने अपनी इस नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में फुल्ली डिजिटल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जो स्पीड, ट्रिप, गियर पोजीशन और फ्यूल लेवल जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है। TVS कंपनी की ये बाइक भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। राइडर अपनी पर्सनालिटी के अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

2 14
TVS अपाचे RTR 160 4V

TVS मोटर दवारा लाइ गई अपाचे RTR 160 4V में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल 159.7 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस पावरफुल इंजन के कारण अपाचे RTR 160 4V में आपको 17.55 PS की पावर 9250 rpm पे और 14.73 Nm का पीक टार्क 7250 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल पांच स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको 47.61 kmpl की बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार159.7 cc सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर17.55 PS @ 9250 rpm
पीक टार्क14.73 Nm @ 7250 rpm
गियरबॉक्सपांच स्पीड मैन्युअल
फ्यूल एफिशिएंसी47.61 kmpl

क्या है कीमत

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने अपनी अपाचे RTR 160 4V के साथ भी ऐसा ही किया है। ये मोटरसाइकिल भारत में बहुत एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिलती है। इस नेकेड स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.39 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
TVS Apache RTR 160 4V Front Disc, Rear Drum1,24,87020,0002,118
TVS Apache RTR 160 4V Black Edition1,24,87020,0002,118
TVS Apache RTR 160 4V Front And Rear Disc1,28,37020,0002,214
TVS Apache RTR 160 4V Disc Bluetooth1,31,67020,0002,306
TVS Apache RTR 160 4V Special Edition1,33,17020,0002,373
TVS Apache RTR 160 4V Dual Channel ABS1,38,67020,0002,485

Leave a Comment